Teacher Bharti 2024: अब शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा, यहां 24 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जानें पूरा डिटेल | Teacher Bharti 2024

Teacher Bharti 2024: अब शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा, यहां 24 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जानें पूरा डिटेल

Teacher Bharti 2024: अब शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा, यहां 24 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जानें पूरा डिटेल

Edited By :   Modified Date:  July 3, 2024 / 07:16 PM IST, Published Date : July 3, 2024/7:16 pm IST

नई दिल्ली: Teacher Bharti 2024 अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपको भी शिक्षक बनना है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। गुजरात सरकार ने शिक्षक भर्ती को मुहर भी लगा दी है। जिसके बाद अब प्रदेश में 24 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती होगी। गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल ने आज इसका ऐलान किया है।

Read More: Reservation In Bihar: हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने SC पहुंची राज्य सरकार, 65 प्रतिशत आरक्षण करने की मांग…

Teacher Bharti 2024 दरअसल, आज गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है। साथ ही प्रदेश में 24,700 नए शिक्षकों की भर्ती का भी निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद मंत्री रुशिकेश पटेल ने बताया कि आज सीएम भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में एक अहम फैसला लिया गया।

Read More: Parliament Session 2024: राज्यसभा में हंगामे पर AAP सांसद का बड़ा बयान, बोले- मेरा भाषण हुआ तो.. भाजपा चीखने-चिल्लाने लगी 

मंत्री ने कहा कि गुजरात राज्य के अंदर तोरण 1 से लेकर तोरण 12 तक यानी की प्राइमरी एजुकेशन व माध्यमिक एजुकेशन दोनों के लिए 24700 नए शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती के लिए हम कैलेंडर दिंसबर माह तक जारी कर देंगे। इससे हमारे राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद मिलेगी।

Read More: रायपुर-पुरी के बीच चलेगी रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी जानकारी 

कब जारी होगा नोटिफिकेशन

जानकारी के मुताबिक, भर्ती प्रक्रिया के प्रस्तावित कैलेंडर के अनुसार अनुदानित विद्यालयों में प्रधानाचार्य (एचएमएटी पास उम्मीदवार) के 1200 पदों और अनुदानित विद्यालयों में वरिष्ठ शिक्षक के 2200 पदों की अनुमानित संख्या को भरने के लिए संभावित विज्ञापन की तारीख 01 अगस्त होगा। जबकि सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और अनुदानित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण सहायक (टीएटी उच्च माध्यमिक उत्तीर्ण अभ्यर्थी) के कुल लगभग 4000 पद, जिनमें सरकारी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सहायक के लिए 750 पद और अनुदानित उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सहायक के लिए 3250 पद शामिल हैं जिसकी संभावित घोषणा 01 सितंबर को होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp