10th-12 Board Exam Date Changes

10th-12 Board Exam Date Changes : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख में बदलाव, 6 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

10th-12 Board Exam Date Changes : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख में बदलाव, 6 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 03:24 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 3:24 pm IST

अजमेर: 10th-12 Board Exam Date Changes  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा आगामी 6 मार्च से प्रारम्भ होनी है। दरअसल रीट परीक्षा 2024 का आयोजन 27 फरवरी 2025 को है। ऐसे में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा की तिथि भी आगे बढ़ गई है। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक सोमवार को सचिवालय में आयोजित हुई। साथ ही आगामी रीट परीक्षा के सफल आयोजन की तैयारियों की भी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

Read More: Abhanpur Crime News: अपनी ही नाबालिग बहन पर बिगड़ी चचेरे भाई की नियत, घर पर बुलाकर किया दुष्कर्म, अब पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

10th-12 Board Exam Date Changes  शिक्षा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। उन्होंने ​कहा कि परीक्षा केंद्रों पर गलत विषय के पेपर का वितरण जैसी त्रुटियों से बचे तथा विद्यार्थियों को समय पर प्रवेश के लिए पूर्व में ही निर्देश दिए जाएं। प्रश्न पत्रों के स्ट्राँग बोक्स की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस विभाग के अधिकारी पूर्ण रूप से ध्यान रखें। दिलावर ने कहा कि सभी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल, टॉयलेट व बिजली की उचित व्यवस्था हो।

Read More: Aadar Jain Wedding Photos : आदर जैन ने गोवा में अलेखा आडवाणी से रचाई शादी, मेहमानों के सामने ही किया लिपलॉक, वायरल हो रही तस्वीरें

शिक्षा मंत्री ने आगामी रीट परीक्षा के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा केन्द्र के आस-पास के अन्नपूर्णा रसोई केन्द्रों में खाने की व्यवस्था सुचारू हों। जहां बैठने की उचित व्यवस्था के साथ खाने की सामग्री में गुणवत्ता व मात्रा में कोई कमी न हो। रीट परीक्षा के पारदर्शी, निष्पक्ष तथा सफल आयोजन के लिए संदिग्ध लोगों को परीक्षा व्यवस्था से दूर रखें और उन्हें पाबन्द करें जिससे बिना किसी व्यवधान के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा का आयोजन हो सकें।

Read More: Record Video while Bathing Girl: बाथरूम में नहा रही लड़की का युवक ने बनाया वीडियो, पीड़िता बोली- देता है वायरल करने की धमकी

बैठक के दौरान शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग कृष्ण कुणाल, प्रशासक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड महेश शर्मा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सीताराम जाट, संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग पूजा कुमारी पार्थ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More: Delhi Vidhansabha Chunav 2025: सरकार बनते ही झुग्गीवालों को मिलेगा पक्का मकान, विधानसभा चुनाव से पहले इस उम्मीदवार ने किया बड़ा ऐलान 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा कब होगी?

10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च 2025 से शुरू होंगी। पहले निर्धारित तिथियों में बदलाव रीट परीक्षा 27 फरवरी 2025 के कारण किया गया है।

‘‘रीट परीक्षा’’ 2024 का आयोजन कब है?

रीट परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को होगा। परीक्षा पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से आयोजित की जाएगी।

परीक्षा केंद्रों पर ‘‘सुविधाएं’’ कैसी होंगी?

परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, टॉयलेट, और बिजली की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अन्नपूर्णा रसोई केंद्रों में भी खाने की गुणवत्ता और मात्रा पर ध्यान दिया जाएगा।

‘‘रीट परीक्षा’’ में पारदर्शिता के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

रीट परीक्षा के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को परीक्षा से दूर रखने और स्ट्राँग बॉक्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को सौंपी गई है।

परीक्षा केंद्र पर ‘‘गलत पेपर वितरण’’ से बचने के लिए क्या किया जाएगा?

सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पेपर वितरण में त्रुटियों से बचा जाए और इस प्रक्रिया की निगरानी कड़ी की जाए।
 
Flowers