अमेरिका के अतिरिक्त मदद देने के ऐलान के बीच जेलेंस्की जर्मनी में शीर्ष सैन्य अफसरों से मिले |

अमेरिका के अतिरिक्त मदद देने के ऐलान के बीच जेलेंस्की जर्मनी में शीर्ष सैन्य अफसरों से मिले

अमेरिका के अतिरिक्त मदद देने के ऐलान के बीच जेलेंस्की जर्मनी में शीर्ष सैन्य अफसरों से मिले

:   Modified Date:  September 6, 2024 / 03:39 PM IST, Published Date : September 6, 2024/3:39 pm IST

रामस्टीन एयर बेस (जर्मनी), छह सितंबर (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अधिक हथियार मुहैया कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को जर्मनी में शीर्ष अमेरिकी सैन्य अधिकारियों और 50 से अधिक साझेदार देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

इससे पहले अमेरिका ने कीव को सुरक्षा सहायता के तौर पर 25 करोड़ डालर प्रदान करने की घोषणा की।

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉएड ऑस्टिन ने कहा कि अधिकारियों की यह बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब रूस के साथ जारी युद्ध में यूक्रेन को डोनबास में एक प्रमुख केंद्र के पास रूसी सेना की ओर से अहम खतरा है।

जेलेंस्की ने कहा था कि वह लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले हथियार मुहैया कराए जाने का दबाव बनाना जारी रखेंगे।

ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर कहा, ‘हम जिस न्यायपूर्ण शांति की तलाश कर रहे हैं, उसे करीब लाने के लिए साझेदारों द्वारा मजबूत दीर्घकालिक निर्णयों की आवश्यकता है।’

वर्ष 2022 से सदस्य राष्ट्र मिलकर 106 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सुरक्षा सहायता यूक्रेन को प्रदान कर चुके हैं। इसमें से अकेले अमेरिका ने 56 बिलियन डॉलर की सुरक्षा सहायता उपलब्ध कराई है।

एपी शोभना पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)