Yoav Gallant news

Yoav Gallant news: इजराइली प्रधानमंत्री का चौंकाने वाला फैसला.. रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, जानें किस वजह से हुई मिनिस्टर की छुट्टी

Yoav Gallant news इस बीच योव गैलेंट ने रक्षा मंत्री के पद से अपनी बर्खास्तगी के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘इजरायल की सुरक्षा मेरे जीवन का मिशन था और हमेशा रहेगा।’

Edited By :   Modified Date:  November 7, 2024 / 07:51 PM IST, Published Date : November 7, 2024/7:51 pm IST

Yoav Gallant news : येरुशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। इस कदम के पीछे नेतन्याहू ने तर्क दिया कि उनके और गैलेंट के बीच धीरे-धीरे ‘विश्वास का संकट’ उत्पन्न हो गया था और इस कारण हमास और हिज्बुल्लाह के खिलाफ युद्ध प्रबंधन में दिक्कतें आ रही थीं।

Teachers Recruitment 2024 Notification: B.Ed पास युवाओं के लिए गोल्डन चांस.. यहां 13000 से अधिक सहायक शिक्षक के पद पर निकली वैकेंसी 

इस वजह से हटे पद से

बता दें कि गाजा और लेबनान में युद्ध को लेकर योव गैलेंट और बेंजामिन नेतन्याहू के बीच कई मुद्दों पर असहमति थी। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने रक्षा मंत्री योव गैलेंट को ऐसे समय में बर्खास्त किया है, जब इजरायल एक साथ कई मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है। गाजा और लेबनान में वह सीधे युद्ध में है, जबकि ईरान के साथ ही टकराव काफी बढ़ गया है।

‘पूर्ण विश्वास की आवश्यकता’

Yoav Gallant news : इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘युद्ध के बीच में, पहले से कहीं अधिक, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बीच पूर्ण विश्वास की आवश्यकता है। गाजा और लेबनान में इजरायली सैन्य अभियान के शुरुआती दिनों में दोनों के बीच यह विश्वास था और बहुत ही अच्छा काम हुआ, लेकिन पिछले कुछ महीनों में वह विश्वास खत्म हो गया है.’

Stampede At Dhirendra Shastri Program: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में मची भगदड़, कई महिलाएं घायल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल 

किसे मिली कमान?

नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री इजरायल काट्ज को नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है, जिन्होंने अपनी क्षमताओं और राष्ट्रीय सुरक्षा में अपने योगदान को पहले ही साबित किया हुआ है। वहीं, गिदोन सा’आर को नया विदेश मंत्री बनाया गया है। इस बीच योव गैलेंट ने रक्षा मंत्री के पद से अपनी बर्खास्तगी के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘इजरायल की सुरक्षा मेरे जीवन का मिशन था और हमेशा रहेगा।’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो