यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में 2023 में जब्त वाणिज्यिक पोत के चालक दल को रिहा किया |

यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में 2023 में जब्त वाणिज्यिक पोत के चालक दल को रिहा किया

यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में 2023 में जब्त वाणिज्यिक पोत के चालक दल को रिहा किया

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 11:17 AM IST
,
Published Date: January 24, 2025 11:17 am IST

दुबई, 24 जनवरी (एपी) यमन के हूती विद्रोहियों ने नवंबर 2023 में लाल सागर में जब्त गैलेक्सी लीडर नामक वाणिज्यिक जहाज के चालक दल के सदस्यों को रिहा कर दिया है।

ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने ओमान की मध्यस्थता के बाद चालक दल को रिहा किया। ओमान की रॉयल एयर फोर्स का एक जेट बुधवार को यमन गया और चालक दल के सदस्यों को लेकर मस्कट लौटा। चालक दल में फिलीपीन, बुल्गारिया, रोमानिया, यूक्रेन और मेक्सिको के 25 लोग शामिल थे।

हुतियों ने एक समाचार एजेंसी को दिये बयान में कहा, ”चालक दल को रिहा करने का यह कदम गाजा में युद्धविराम समझौते के समर्थन का हिस्सा है।”

फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने चालक दल के 17 फिलीपीनी सदस्यों की रिहाई की पुष्टि की और इसे ‘बड़ी खुशी का क्षण’ बताया। बुल्गारिया के विदेश मंत्रालय ने अपने दो नागरिकों.. जहाज के कप्तान ल्यूबोमिर चानेव और सहायक कप्तान डेनियल वेसेलिनोव की रिहाई की जानकारी दी।

संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत हैंस ग्रुंडबर्ग ने चालक दल के सदस्यों की रिहाई को ‘सुकून भरी खबर’ बताया। उन्होंने हूती विद्रोहियों से सभी समुद्री हमले रोकने और सकारात्मक प्रयास जारी रखने का आग्रह किया।

हूती विद्रोहियों ने कहा कि गैलेक्सी लीडर जहाज को इजराइली संबंध के कारण जब्त किया गया था। इजराइल के अरबपति अब्राहम उंगर जहाज के मालिक हैं। हूतियों ने जहाज पर हमला कर उसे जब्त कर लिया था और इसका वीडियो भी जारी किया था।

हूती विद्रोहियों ने संकेत दिया कि गाजा पट्टी में युद्धविराम शुरू होने के बाद वे अब लाल सागर गलियारे में अपने हमलों को केवल इजराइल-संबद्ध जहाजों तक सीमित रखेंगे, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो व्यापक हमले फिर से शुरू हो सकते हैं।

गाजा संघर्ष के दौरान हूतियों ने 100 से अधिक वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाया था। हाल के हफ्तों में हमले धीमे हुए हैं। अमेरिका और उसके सहयोगियों ने हूतियों के खिलाफ 260 से अधिक हवाई हमले किए हैं।

एपी

राखी मनीषा

मनीषा

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers