Yemen agriculture minister targets bomb blast
सना: यमन के बंदरगाह शहर अदन में रविवार को कार बम हमले में छह लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये । यह धमाका सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाकर किया गया था, जिनकी जान बच गई है। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सूचना मंत्री मुअम्मर अल इरयानी ने बताया कि यह धमाका तवाई जिले में कृषि मंत्री सलेम अल सोकोतराई और अदन के गवर्नर अहमद लमलास को निशाना बनाकर किया गया था।
Read More: पहली बार सामने आई ‘चुड़ैल’ की तस्वीर! ध्यान रहे…फोटो देखकर डर न जाना
उन्होंने कहा कि धमाके में लमलास के साथियों समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और वहां से गुजर रहे कम से कम सात अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है।
प्रधानमंत्री मईन अब्दुल मलिक सईद ने धमाके को ”आतंकवादी हमला” बताते हुए इसकी जांच का आदेश दिया है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Read More: यहां हर रोज 3 घंटे तक बंद रहेगी बिजली, कोयले की कमी के चलते लिया गया फैसला
रूस से लगे सागर में टैंकर से तेल रिसाव होने…
10 hours agoगाजा में कथित युद्ध अपराधों की जांच की वजह से…
10 hours ago