स्मार्टफोन के बाद Xiaomi ने लॉन्च किए किफायती दाम में स्कूटर, सामने आए तो देखते रह जाएंगे | Xiaomi launched scooter after smartphone If you come in front, you will keep looking

स्मार्टफोन के बाद Xiaomi ने लॉन्च किए किफायती दाम में स्कूटर, सामने आए तो देखते रह जाएंगे

स्मार्टफोन के बाद Xiaomi ने लॉन्च किए किफायती दाम में स्कूटर, सामने आए तो देखते रह जाएंगे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: March 30, 2020 9:31 am IST

बीजिंग। भारत में स्मार्ट मोबाइल फोन का बड़ा कारोबार करने वाली Xiaomi अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी निवेश कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लेकर आई है। रिपोर्ट के मुताबिक इन स्कूटरों को शाओमी की सहयोगी कंपनी 70mai ने बनाया है। कंपनी ने 70mai A1 और 70mai A1 Pro स्कूटर लॉन्च किए हैं।

ये भी पढ़ें-IMF प्रमुख ने कहा- 2009 से भी बदतर वैश्विक मंदी की ओर बढ़ रहा विश्व

फिलहाल इन स्कूटरों को चीन में लॉन्च किया गया है। A1 स्कूटर की शुरुआती कीमत 2999 चीनी युआन यानी तकरीबन  32 हजार रु बताई जा रही है। वहीं दूसरे स्कूटर A1 Pro की कीमत 3999 युआन यानी तकरीबन 42 हजार रु है। यह दोनों स्कूटर वजन में बेहद हल्की हैं। इनका वजन 55 किलोग्राम है। जानकारी के मुताबिक XiaoAI स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट से लैस हैं। दोनों का डिजाइन एक जैसा है जबकि इनके फीचर्स काफी अलग हैं।

ये भी पढ़ें- चीन से दोस्ती की पाकिस्तान को चुकाना पड़ रही बड़ी कीमत, पाक आर्मी क…

Xiaomi ने अपने नए उत्पाद स्कूटर में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। वहीं स्कूटर में 14 इंच के वैक्युम टायर भी दिए गए हैं। शाओमी के इन दोनों स्कूटर में 6.86 इंच की स्मार्ट सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन है। इसे XiaoAI स्मार्ट वॉइस कंट्रोल सपोर्ट मिलता है। इस स्क्रीन में क्रूजिंग स्पीड, रियल-टाइम में बैटरी पावर, बिल्ट-इन म्यूजिक, रेडियो ऐप, कॉल रिमाइंडर और नेविगेशन जैसी जानकारियां भी मिलती हैं। स्कूटर्स का ग्राउंड क्लियरेंस 160 एमएम है।
इन स्कूटर की स्पीड थोड़ा निराश करती है। यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकते हैं कंपनी ने कहा है कि A1 स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर 60 किलोमीटर तक चलेगा। वहीं A1 Pro एक बार चार्ज करने पर 70 किलोमीटर तक चलेगा।