शी चिनफिंग ने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति दिसानायके को बधाई दी |

शी चिनफिंग ने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति दिसानायके को बधाई दी

शी चिनफिंग ने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति दिसानायके को बधाई दी

:   Modified Date:  September 23, 2024 / 03:02 PM IST, Published Date : September 23, 2024/3:02 pm IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 23 सितंबर (भाषा) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सोमवार को श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके को बधाई दी।

एकेडी के नाम से मशहूर 56 वर्षीय मार्क्सवादी नेता दिसानायके को कोलंबो स्थित राष्ट्रपति सचिवालय में प्रधान न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई। उन्होंने शनिवार को हुए चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समागी जन बालवेगया (एसजेबी) के साजिथ प्रेमदासा को हराया।

आधिकारिक मीडिया ने बताया कि 71 वर्षीय शी ने मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) पार्टी के व्यापक मोर्चे नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के नेता दिसानायके को शपथ ग्रहण के तुरंत बाद बधाई दी।

दिसानायके श्रीलंका के पहले मार्क्सवादी नेता हैं जो देश के राष्ट्राध्यक्ष बने हैं। पिछले साल उन्होंने चीन का दौरा किया था और द्विपक्षीय संबंधों पर चीनी अधिकारियों से बातचीत की थी।

दिसानायके ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा कि श्रीलंका अलग-थलग नहीं रह सकता और उसे अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि वह कोई जादूगर नहीं हैं और उनका उद्देश्य आर्थिक संकट से जूझ रहे देश को ऊपर उठाने की सामूहिक जिम्मेदारी का हिस्सा बनना है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)