World's heaviest radish

यहाँ उगाई गई सबसे भारी मूली, 45.8 किग्रा वजन वाले मूली का गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

Edited By :   Modified Date:  March 18, 2023 / 11:23 AM IST, Published Date : March 18, 2023/11:23 am IST

World’s heaviest radish: अपने नए और अनोखे तकनीकों से दुनिया भर को आश्चर्य में डालने वाले जापान ने इस बार अपने फसल को लेकर सबको हैरान कर दिया हैं। दरअसल जापान के हिरोशिमा में दुनिया की सबसे वजनदार मूली उगाई गई हैं। इस मूली का वजह 45।8 किलो ग्राम हैं। अपने वजन की वजह से इस मूली का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज हो गया हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस बनाने वाले इंजीनियर का खुलासा, ‘मंजूरी के लिए पकड़ लिए थे रेलवे बोर्ड चेयरमैन के पैर’

देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, केंद्र ने इन राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी

World’s heaviest radish: गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बताया है कि सप्लीमेंट्स व स्पेशल फर्टिलाइज़र्स के एक जापानी निर्माता ने हाल ही में 45।865 किलोग्राम की दुनिया की सबसे वज़नी मूली उगाई। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसकी तस्वीर शेयर कर बताया, “सामान्य मूली को उगाने में 3 माह लगते हैं लेकिन इस मूली को उगाने में 6 महीने से अधिक का समय लगा।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक