प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने रविवार को चीन के दक्षिण पूर्वी शहर शियामेन पहुंचे. मोदी तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. डोकलाम सीमा विवाद के समाधान के बाद मोदी और जिनपिंग की मुलाकात पर सबकी नजर रहेगी. इस विवाद के कारण दोनों देशों की सेनाएं दो महीने तक आमने-सामने रहीं. चीन के सहायक विदेश मंत्री कोंग शुआनु और चीन के भारत में राजदूत लुओ झाओहुई ने मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी के चीन दौरे के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर से भी मुलाकात की संभावना है.