वैश्विक नेताओं का कहना है कि ट्रंप नहीं जीतेंगे: बाइडन |

वैश्विक नेताओं का कहना है कि ट्रंप नहीं जीतेंगे: बाइडन

वैश्विक नेताओं का कहना है कि ट्रंप नहीं जीतेंगे: बाइडन

:   Modified Date:  October 23, 2024 / 12:42 PM IST, Published Date : October 23, 2024/12:42 pm IST

कॉनकॉर्ड, 23 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक नेता इस बात को लेकर भयभीत हैं कि यदि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीत जाते हैं तो पूरी दुनिया में लोकतांत्रिक शासन का क्या होगा।

बाइडन ने पिछले सप्ताह जर्मनी की अपनी यात्रा का विशेष रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ मैं जिन भी अंतरराष्ट्रीय बैठकों में भाग लेता हूं वे (नेता) एक के बाद एक मुझे एक तरफ ले जाते हैं और कहते हैं कि जो वह जीत नहीं सकता। मेरा लोकतंत्र दांव पर है।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने सवालिया लहजे में कहा, ‘‘ अगर अमेरिका जिम्मेदारी न लें तो दुनिया की अगुवाई कौन करेगा? कौन? किसी एक देश का नाम बताइए।’’

बाइडन ने न्यू हैंपशायर में यह बात कही। वह डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए गए थे।

बाइडन ने कहा, ‘‘ किसी राष्ट्रपति को यह व्यक्ति पसंद नहीं आया। यह हमारे लोकतंत्र के लिए वास्तव में खतरा है।’’

एपी

शोभना नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)