विश्व समुदाय अफगानिस्तान से संपर्क बनाए रखे, मौजूदा संकट से निकलने में मदद करे : पाकिस्तान |

विश्व समुदाय अफगानिस्तान से संपर्क बनाए रखे, मौजूदा संकट से निकलने में मदद करे : पाकिस्तान

विश्व समुदाय अफगानिस्तान से संपर्क बनाए रखे, मौजूदा संकट से निकलने में मदद करे : पाकिस्तान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : August 22, 2021/10:52 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 22 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान से संपर्क बनाए रखना चाहिए और मौजूदा संकट से निकलने में उसकी मदद करनी चाहिए।

यूरोपीय संघ में विदेश मामलों और रक्षा नीति के उच्चस्थ प्रतिनिधि और यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष जोसफ बोरेल के साथ बैठक में कुरैशी ने अफगानिस्तान में उत्पन्न स्थिति पर पाकिस्तान का पक्ष रखा।

पाकिस्तान के विदेश विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक कुरैशी ने सभी अफगानों के अधिकार और सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बयान के मुताबिक कुरैशी ने कहा कि मौजूदा समय में अफगानिस्तान के साथ स्थायी संपर्क बनाए रखने की जरूरत है।

कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि बोरेल को अन्य यूरोपीय समकक्षों के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी गयी।

भाषा धीरज वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)