सायराक्यूज (अमेरिका), 12 मार्च (एपी) पूर्व पेशेवर मुक्केबाज माइक टायसन पर 1991 में लिमोजिन कार में बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला ने अपना मुकदमा वापस ले लिया है। अमेरिकी जिला अदालत में दायर एक पत्र से यह जानकारी मिली।
टायसन के वकील डैनियल रुबिन के पत्र में कहा गया है कि वादी के वकील ने ‘‘मुझे सूचित किया है कि वादी अपनी शिकायत वापस ले रही है और स्वेच्छा से मामले को बंद कर रही हैं।’’
न्यायाधीश मिशेल कैट्ज को सात मार्च को यह पत्र लिखा गया था।
महिला के वकीलों ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘हम इस बात से बेहद निराश हैं कि अदालत ने हमें मामले में दलीलों में संशोधन करने की अनुमति नहीं दी। यह शर्म की बात है कि हमारे मुवक्किल के मामले को प्रक्रियात्मक आधार पर खारिज करना पड़ा।’’
वकील डैरेन सेइलबैक द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘हम अपने मुवक्किल के बयान के साथ खड़े हैं और उसका 100 फीसदी समर्थन करते हैं।’’
जनवरी 2023 में दायर अपने मुकदमे में महिला ने कहा कि 1987 से 1990 तक ‘हैवीवेट चैंपियन’ रहे टायसन ने अल्बानी नाइट क्लब में उनसे मुलाकात की थी और इसके बाद उन्होंने उनसे बलात्कार किया। महिला ने कहा कि उसके बाद से वह ‘‘शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक रूप से आहत’’ रहीं।
टायसन ने इन आरोपों से इनकार किया है। 1992 में एक अलग मामले में उन्हें बलात्कार का दोषी ठहराया गया था और उन्हें तीन साल जेल में बिताने पड़े थे।
एपी नोमान सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)