अमेरिका। प्यार में पागल लड़का हो या लड़की कुछ भी करने के लिए तैयार रहता है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है। अपने से 15 साल छोटा बॉयफ्रेंड पर जान लुटाने के साथ ही उस पर करोड़ों रुपए खर्च भी करती है।
हालांकि इसके बदले बॉयफ्रेंड घर के सारे काम करता है। बता दें कि 44 वर्षीय जूली ने अपने 29 साल के बॉयफ्रेंड जैक को 2 करोड़ रुपये की कार गिफ्ट की है। इस क्रिसमस पर जैक को 15 लाख रुपयों के गिफ्ट्स देने का प्लान बनाया है। उन्होंने बॉयफ्रेंड को एक स्पोर्ट्स Range Rover कार भी बुक कर दी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तीसरी बार होगा धर्म संसद का आयोजन, 25 और 26 दिसंबर को जुटेंगे देशभर के साधु-संत
बता दें कि 44 वर्षीय जूली जूली के दो बच्चे भी हैं, जिनकी उम्र 18 और 21 साल है। हालांकि, बकौल जूली जैक और उसके बच्चों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। वह अपने पैसों को उनके बीच बांटती है। जूली और जैक की जोड़ी सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है, जिन्हें हजारों की संख्या में लाइक/व्यूज मिलते हैं। जूली के 93,000 टिकटॉक फॉलोअर्स हैं। जूली हर महीने TikTok और एडल्ट साइट से लाखों रुपये कमाती हैं।
यह भी पढ़ें: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 56 गाड़ियों के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, चोरों तक ऐसी पहुंची पुलिस
Follow us on your favorite platform:
ईरान में गोली मारकर दो न्यायाधीशों की हत्या की
3 hours agoट्रंप के शपथ ग्रहण के दिन नेशनल गार्ड के जवान…
3 hours ago