मध्य प्रदेश के कान्हा अभयारण्य में बाघ के हमले में महिला की मौत |

मध्य प्रदेश के कान्हा अभयारण्य में बाघ के हमले में महिला की मौत

मध्य प्रदेश के कान्हा अभयारण्य में बाघ के हमले में महिला की मौत

Edited By :  
Modified Date: August 7, 2024 / 11:54 AM IST
,
Published Date: August 7, 2024 11:54 am IST

बालाघाट, सात अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कान्हा बाघ अभयारण्य (केटीआर) के जंगल में बाघ के हमले में 56 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बैहर थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को हुई, जब कलावती धुर्वे अपनी बेटी और एक पड़ोसी के साथ जंगल में गई थी।

रघुवंशी के अनुसार, बाघ ने कलावती को मार डाला और उसके शरीर के कुछ अंग खा लिए, जबकि उसकी बेटी और पड़ोसी भागने में सफल रहे। दोनों ने घर पहुंचकर परिवार के अन्य सदस्यों और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

रघुवंशी के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद केटीआर अधिकारियों और पुलिस के एक संयुक्त दल ने तलाशी शुरू की। उन्होंने बताया कि महिला के क्षत-विक्षत शरीर के अंग मंगलवार को बरामद किए गए।

अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय लोगों को वन क्षेत्र में न जाने की सलाह दी गई है।

भाषा

सं दिमो पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers