युवती को एक ही बार में लगा दिया कोरोना वैक्सीन का 6 डोज, जानिए ​अब कैसी है उसकी हालत | Woman In Italy Given Six Dose Of Coronavirus Vaccine on first time By Mistake

युवती को एक ही बार में लगा दिया कोरोना वैक्सीन का 6 डोज, जानिए ​अब कैसी है उसकी हालत

युवती को एक ही बार में लगा दिया कोरोना वैक्सीन का 6 डोज, जानिए ​अब कैसी है उसकी हालत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: May 11, 2021 12:36 pm IST

टस्कनी: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार तमाम तर​ह के प्रयास कर रही है। वहीं, दूसरी ओर वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर है। लेकिन वैक्सीनेशन के दौरान लगातार स्वास्थ्य कायकर्ताओं की लापरवाही सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला इटली से सामने आया है, जहां एक युवती को गलती  से वैक्सीन की एक डोज के बजाए 6 डोज लगा दिया गया। राहत की बात ये है कि युवती की तबीयत खराब नहीं हुई, हालांकि एहतियात के तौर पर उन्हें डॉक्टरों को निगरानी में रखा गया था, लेकिन कोई भी साइड इफेक्ट नहीं दिखने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। 

Read More: डिस्चार्ज होने और एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए RTPCR टेस्ट जरूरी नहीं, कोरोना पर केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन

घटना इटली के टस्कनी शहर के नोआ अस्पताल की बताई जा रही है, जहां रविवार को एक युवती वैक्सीन लगवाने पहुंची थी। अस्पताल की प्रवर्ता डैनियैला गियानली ने नामी मीडिया संस्थान को बताया कि एक स्वास्थ्यकर्मी ने गलती से सिरिंज में वैक्सीन की पूरी बोतल भर दी जिसमें 6 खुराकें होती हैं। वैक्सीन देने के कुछ देर बाद ही जब उन्होंने 5 खाली सिरिंज देखीं तब गलती का एहसास हुआ। 

Read More: मई के आखिर तक लागू रहेगा लॉकडाउन? बुधवार को कैबिनेट बैठक में होगा अंतिम फैसला, इस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

अस्पताल की प्रवर्ता डैनियैला ने आगे बताया कि युवती की तबीयत ठीक है और उन्हें कोई और बीमारी नहीं है। उन्हें वैक्सीन दिए जाने के बाद 24 तक अस्पताल में रखा गया और सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। लेकिन डॉक्टर लगातार युवती के इम्यून सिस्टम को मॉनिटर करते रहेंगे ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि इतनी ज्यादा वैक्सीन से कुछ नुकसान न हो।

Read More: गंगा में बह रहीं लाशें, बक्सर, गाजीपुर और बलिया से 40 से ज्यादा शव बाहर निकाले गए.. कोरोना से मौत की आशंका से सहमे लोग

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers