टस्कनी: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार तमाम तरह के प्रयास कर रही है। वहीं, दूसरी ओर वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर है। लेकिन वैक्सीनेशन के दौरान लगातार स्वास्थ्य कायकर्ताओं की लापरवाही सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला इटली से सामने आया है, जहां एक युवती को गलती से वैक्सीन की एक डोज के बजाए 6 डोज लगा दिया गया। राहत की बात ये है कि युवती की तबीयत खराब नहीं हुई, हालांकि एहतियात के तौर पर उन्हें डॉक्टरों को निगरानी में रखा गया था, लेकिन कोई भी साइड इफेक्ट नहीं दिखने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।
घटना इटली के टस्कनी शहर के नोआ अस्पताल की बताई जा रही है, जहां रविवार को एक युवती वैक्सीन लगवाने पहुंची थी। अस्पताल की प्रवर्ता डैनियैला गियानली ने नामी मीडिया संस्थान को बताया कि एक स्वास्थ्यकर्मी ने गलती से सिरिंज में वैक्सीन की पूरी बोतल भर दी जिसमें 6 खुराकें होती हैं। वैक्सीन देने के कुछ देर बाद ही जब उन्होंने 5 खाली सिरिंज देखीं तब गलती का एहसास हुआ।
अस्पताल की प्रवर्ता डैनियैला ने आगे बताया कि युवती की तबीयत ठीक है और उन्हें कोई और बीमारी नहीं है। उन्हें वैक्सीन दिए जाने के बाद 24 तक अस्पताल में रखा गया और सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। लेकिन डॉक्टर लगातार युवती के इम्यून सिस्टम को मॉनिटर करते रहेंगे ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि इतनी ज्यादा वैक्सीन से कुछ नुकसान न हो।
इमरान खान की पत्नी को पार्टी के 26 नवंबर के…
1 hour ago