Woman Shared Death Experience

Woman Shared Death Experience: इसे कहते हैं ‘मौत को छूकर टक्क से वापस आना…’ मरने के कुछ मिनट बाद ही वापस जिंदा हुई महिला, बताया हैरान करने वाला अनुभव

Woman Shared Death Experience: इसे कहते हैं 'मौत को छूकर टक्क से वापस आना...' मरने के कुछ मिनट बाद ही वापस जिंदा हुई महिला, बताया हैरान करने वाला अनुभव

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2023 / 02:17 PM IST
,
Published Date: December 15, 2023 2:17 pm IST

मौत को छूकर टक्क से वापस आना.. ये कहावत तो आपने बहुत बार सुनी होगी। लेकिन, कहा सच में ऐसा होते देखा या सुना है…? अगर नहीं तो आइए… आज हम आपको एक ऐसी ही खबर बताने जा रहे हैं, जहां महिला की मौत हो गई थी। लेकिन, मौत के कुछ मिनट बाद ही वो फिर से जिंदा हो गई। इतना ही नहीं उसने मौत के बाद का अनुभव भी लोगों सो साझा किया। महिला ने मरने के बाद क्या कहा आइए जानते हैं।

Read More: UP Female Judge Pleads for Euthanasia: ‘मुझे न्याय के लिए केवल 8 सेकंड मिले…’ महिला जज ने चीफ जस्टिस से मांगी इच्छा मृत्यु, चिट्ठी में लिखी दिलदहला देने वाली बातें 

24 मिनट में मर कर जिंदा हुई महिला

ये मामला है अमेरिका के रहने वाली एक महिला का, जिसे लगभग मौत का अनुभव हुआ जब वो बेहोश हो गई और 24 मिनट के लिए उसे डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। दरअसल, महिला की दिल की धड़कन अचानक बंद हो गई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मगर 24 मिनट तक मौत की अवस्था में रहने के बाद अचानक उसे होश आ गया। इसके बाद महिला ने मौत के करीब पहुंचने का अपना अनुभव शेयर किया।

महिला को आया था कार्डियक अरेस्ट

अमेरिका की ये महिला एक लेखिका है, जिसका नाम लॉरेन कैनाडे है। उफन्होंने कहा कि बेहोशी से उठने के बाद उनको पिछले हफ्ते की कोई बात याद नहीं रही। लेखिका ने रेडिट पर चल रहे ‘आस्क मी एनीथिंग’ प्रोग्राम के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उनको “पिछले फरवरी में मुझे घर पर अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ। मेरे पति ने 911 पर कॉल किया और सीपीआर शुरू किया। अस्पताल ले जाया गया और बेहोशी से उठने से पहले वह दो दिनों तक कोमा में रहीं। उनकी जिंदगी को बचाने के लिए जल्द सीपीआर शुरू करने के लिए अपने पति को धन्यवाद दिया और कहा कि वह हमेशा उनके ‘हीरो’ रहेंगे।

Read More:  CG Police Bharti 2024: पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 6हजार पदों पर निकली वैकेंसी, कैसे करना होगा आवेदन, जानें यहां 

 30 मिनट से अधिक समय तक मिर्गी के दौरे का अनुभव

कैनाडे ने मौत की दास्तां सुनाते हुए कहा, कि ईएमटी को मुझे फिर से जिंदा करने में 24 मिनट लगे। आईसीयू में 9 दिनों के बाद मुझे ठीक बताया गया और एमआरआई में मेरे दिमाग को कोई नुकसान दिखाई नहीं दिया। लेखिका कैनाडे ने कहा, कि दिमाग में बिजली की गतिविधि को मापने वाले इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम के नतीजे में सामने आया कि फिर से जिंदा होने के तुरंत बाद उन्हें 30 मिनट से अधिक समय तक मिर्गी के दौरे का अनुभव हुआ था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers