Los Angeles Fire Update: कैलिफोर्निया। अमेरिका में लॉस एंजिल्स के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्र में लगी भीषण और तेजी से फैलती आग के कारण बुधवार को वहां रहने वाले 50,000 से अधिक लोगों को जगह खाली करने का आदेश या चेतावनी जारी गई। वहीं, दक्षिणी कैलिफोर्निया में प्रचंड हवाओं के कारण दो स्थानों पर पहले भड़की आग अब तक शांत नहीं हो पाई है।
सुबह ह्यूजेस में लगी आग भड़क उठी और कुछ ही घंटों में 39 वर्ग किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र में फैले पेड़ और झाड़ियां जलकर नष्ट हो गए, जिससे कास्टिक झील के पास काले धुएं का गुबार उठ गया। यह झील, भीषण आग की चपेट में रहे ईटॉन और पैलिसेड्स से लगभग 64 किलोमीटर दूर एक लोकप्रिय मनोरंजन क्षेत्र है। ईटॉन और पैलिसेड्स में तीसरे सप्ताह भी आग जल रही है।
लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि 31,000 से अधिक लोगों को जगह खाली करने का आदेश दिया गया है तथा अन्य 23,000 लोगों को जगह खाली करने की चेतावनी दी गई है। लॉस एंजिलिस काउंटी के दमकल प्रमुख एंथनी मार्रोन ने कहा कि आग पर काबू पाना मुश्किल है, लेकिन अग्निशमन कर्मी काबू पाने में सफल हो रहे हैं। लूना ने कहा कि ‘इंटरस्टेट 5’ मार्ग के बंद किए गए हिस्से जल्द फिर से खोल दिए जाएंगे।
Follow us on your favorite platform:
वेस्ट बैंक में बस पर हमला करने वाले दो फलस्तीनी…
47 mins ago