नई दिल्ली: Wife Romance With Boyfriend: आधुनिकता के इस दौर में एक्सट्रा मैरिटल अफेयर होना कोई नई बात नहीं है। आए दिन एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के कारण पति-पत्नी के बीच विवाद और तलाक के मामले सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, लेकिन इस बार पति ने पत्नी के साथ लड़ाई करने के बजाए आशिकों के साथ वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Wife Romance With Boyfriend: दरअसल एक शख्स ने अपने घर की सुरक्षा के लिए खुफिया कैमरे लगा रखे थे, लेकिन तब उसे पता नहीं था कि ये कैमरे चोरों साथ-साथ पत्नी पर भी नजर रख रहे हैं। तो हुआ यूं कि जैसे ही पति घर से बाहर किसी काम से या ड्यूटी पर जाता तो दूसरी ओर पत्नी अपने आशिकों को बुलाकर घर पर अय्याशी करती थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पति ने एक दिन खुफिया कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की।
खुफिया कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक करने पर शख्स ने पाया कि उसकी पत्नी के एक नहीं बल्कि कई आशिक हैं। ये सभी पुरुष उसकी पत्नी के प्रेमी थे और वह उन्हें अपने कमरे में ले जाकर समय बिताती थी। । इस वीडियो को एक सोशल मीडिया अकाउंट @PicturesFoIder पर शेयर किया गया है, जहां इसे तेजी से देखा जा रहा है।
इस चौंकाने वाली स्थिति को देखना पति के लिए बेहद कठिन होगा। अब तक यह वीडियो 29 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 4500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर लोगों ने विभिन्न प्रतिक्रियाएँ दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “आज इस व्यक्ति की आत्मा बिल्कुल मर गई होगी।” वहीं, दूसरे ने कहा, “पता नहीं उस आदमी को कैसा लगा होगा, इसकी कल्पना करना भी बहुत ही दुखदायी है।” इस घटना ने फिर से साबित किया है कि कभी-कभी हमारी सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम अप्रत्याशित खुलासे कर सकते हैं।
Husband hides camera in the living room while at work & he sees this… pic.twitter.com/frvUybPAM7
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) October 10, 2024
बाइडन ने मृत्युदंड की सजा का सामना कर रहे 40…
2 hours ago