युद्धविराम के पहले दिन रिहा हुए तीन इजराइली बंधक कौन हैं? |

युद्धविराम के पहले दिन रिहा हुए तीन इजराइली बंधक कौन हैं?

युद्धविराम के पहले दिन रिहा हुए तीन इजराइली बंधक कौन हैं?

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 09:55 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 9:55 pm IST

यरूशलम, 19 जनवरी (एपी) इजराइल और फलस्तीनी चरमंथी समूह हमास के बीच युद्धविराम के तहत हमास द्वारा बंधक बनाए गए तीन बंधकों को 471 दिनों की कैद के बाद रविवार को रिहा कर दिया गया।

आगामी कई हफ्तों में दर्जनों बंधकों की क्रमिक रिहाई पर सहमति बनी है। युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइलियों में उम्मीद के साथ बेचैनी भी है। कई लोगों को डर है कि तीन चरण वाला समझौता सभी बंधकों के लौटने से पहले ही टूट सकता है, या वे खराब स्वास्थ्य के साथ रिहा होंगे। दूसरों को चिंता है कि मरने वाले बंधकों की संख्या अनुमान से कहीं अधिक है।

हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के दौरान लगभग 250 लोगों का अपहरण कर लिया गया जिससे 15 महीने तक चलने वाले युद्ध की शुरुआत हो गई। कई बंधकों की रिहाई या उनके शव बरामद होने के बाद अब भी लगभग 100 बंधक गाजा में मौजूद हैं।

रविवार को रिहा किये जाने वाले तीन बंधक ये हैं-

रोमी गोनेन (24 वर्ष)

रोमी गोनेन नाम की महिला को 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजराइल में नोवा संगीत समारोह से अगवा किया गया था। उस सुबह गोनेन की मां, मेरव और उनकी सबसे बड़ी बेटी ने गोनेन से बात करते हुए लगभग पांच घंटे बिताए। गोनेन ने अपने परिवार को बताया कि कारों से भरी सड़कों पर भागना असंभव है और वह झाड़ियों में आश्रय लेंगी।

इसके बाद गोनेने कहती हैं, ‘‘मम्मी मुझे गोली मार दी गई, कार पर गोली चलाई गई, सभी को गोली मार दी गई। …मैं घायल हूं और खून बह रहा है। मां, मुझे लगता है कि मैं मर जाऊंगी।’’

अपहरण के कुछ सप्ताह बाद एक संवाददाता सम्मेलन में गोनेने की मां ने यह बात बताई थी।

एमिली दामरी (28 वर्ष)

एमिली दामरी एक ब्रिटिश-इजराइली नागरिक हैं जिसे हमास के हमले से बुरी तरह प्रभावित एक गांव किबुत्ज कफर अजा में उनके अपार्टमेंट से अगवा किया गया था। वह युवा वयस्कों के लिए पड़ोस के एक छोटे से अपार्टमेंट में रहती थीं, जो गाजा के किबुत्ज के सबसे नजदीक का हिस्सा था।

डोरोन स्टीनब्रेचर (31 वर्ष)

डोरोन स्टीनब्रेचर एक पशु चिकित्सा से जुड़ी नर्स हैं जो जानवरों से प्यार करती हैं। वह किबुत्ज कफर अजा में दामरी की पड़ोसी है।

7 अक्टूबर, 2023 को सुबह 10:20 बजे स्टीनब्रेचर ने अपनी मां से फोन पर कहा, ‘‘मां, मुझे डर लग रहा है। मैं बिस्तर के नीचे छिपी हूं और मैंने सुना है कि वे मेरे अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उसके भाई डोर ने याद करते हुए कहा कि वह अपने दोस्तों को ऑडियो संदेश भेजने में सक्षम थी। इसके बाद स्टीनब्रेचर ने कहा,‘‘उन्होंने मुझे ढूंढ़ लिया है! उन्होंने मुझे ढूंढ़ लिया है! उन्होंने मुझे ढूंढ़ लिया है!’’

ओरोन शॉल के अंतिम अवशेष

इजराइल का 20 वर्षीय सैनिक ओरोन शॉल 20 जुलाई 2014 को इजराइल और हमास के बीच लड़ाई के दौरान मारा गया था। उसके और एक अन्य सैनिक हदर गोल्डिन के अंतिम अवशेष तब से आतंकवादियों के कब्जे में है। हालांकि, उनके परिवारों ने उनके शवों को हासिल करने के लिए एक सार्वजनिक अभियान चलाया था।

एपी संतोष नरेश

नरेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers