पश्चिम बंगाल के चिकित्सक, कलाकार और कवि को दक्षिण अफ्रीका में किया गया सम्मानित |

पश्चिम बंगाल के चिकित्सक, कलाकार और कवि को दक्षिण अफ्रीका में किया गया सम्मानित

पश्चिम बंगाल के चिकित्सक, कलाकार और कवि को दक्षिण अफ्रीका में किया गया सम्मानित

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 12:41 AM IST, Published Date : July 1, 2024/12:41 am IST

जोहानिस्बर्ग, 30 जून (एपी) पश्चिम बंगाल में जन्मे चिकित्सा पेशेवर, कलाकार और कवि डॉ. अमिताभ मित्रा को रविवार को बंगाली एसोसिएशन ऑफ साउथ अफ्रीका (बीएएसए) द्वारा न केवल दक्षिण अफ्रीका बल्कि कई अन्य देशों के लोगों की तीन दशकों तक सेवा करने के लिए सम्मानित किया गया।

मित्रा को बीएएसए के वार्षिक समारोह ‘कोबी प्रणाम’ में सम्मानित किया गया, जिसमें रवींद्रनाथ टैगोर, काजी नजरूल इस्लाम, रजनीकांत सेन, द्विजेंद्रलाल रॉय, अतुल प्रसाद सेन और सलिल चौधरी सहित पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित विद्वानों, कवि और संगीतकारों को सम्मानित किया जा चुका है।

बीएएसए के अध्यक्ष सौरीश चक्रवर्ती ने कहा, ”हमारा लक्ष्य बंगाल की कला और संस्कृति को सभी (प्रवासी) भारतीयों और उन दक्षिण अफ्रीकी भारतीयों तक पहुंचाना है, जिन्हें यह मीठी भाषा (बंगाली) पसंद है।”

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)