वॉशिंगटन: Wear Proper Undergarments प्लेन में यात्रा के दौरान यात्रियों का स्वागत एयर होस्टेस स्वागत करतीं हैं। एयर होस्टेस की खूबसूरती देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। दरअसल उन्हें ऐसी ट्रेनिंग दी जाती है कि वो खूबसूरत दिखें और कंपनी की गाइडलाइन्स के अनुसार कपड़े पहनें। एयर होस्टेस के पहनावे को लेकर अमेरिका की एक एयरलान्स कंपनी ने गाइडलाइन जारी किया है, जो चर्चा का विषय बन गया है।
Wear Proper Undergarments मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका डेल्टा एयरलाइंस ने एयर होस्टेस के पहनावे और लुक को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में कंपनी ने कहा है कि एयर होस्टेस अंडरवियर ऐसे पहनें कि दिखने नहीं चाहिए। कंपनी का कहना है कि डेल्टा फ्लाइट अटेंडेंट हमारे ग्राहकों के साथ सबसे अधिक समय बिताते हैं और हमारी एयरलाइन का चेहरा हैं।
कंपनी ने अपनी गाइडलाइन में कहा कि बालों का रंग प्राकृतिक होना चाहिए। इसमें कृत्रिम शेड्स का इस्तेमाल न हो। वहीं लंबे बालों को पीछे कंधों के ऊपर बांधना होना। फ्लाइट अटेंडेंट के नाखून छोटे होने चाहिए। इसमें किसी तरह के पेंट व नेल पॉलिश की अनुमति नहीं होगी। पलकें भी प्राकृतिक रूप में होनी चाहिए।
फ्लाइट अटेंडेंट अपनी सिर्फ एक ही नाक को छिदवा सकती हैं। वहीं कानों में दो बालियां पहनने की अनुमति होगी। शरीर के किसी भी भाग में बने टैटू को ढकना होगा। स्कर्ट घुटने की लंबाई तक या उससे नीचे होनी चाहिए। फ्लाइट अटेंडेंट बंद पैर वाले फ्लैट हील्स व स्लिंग बैक जूते पहन सकते हैं। पुरुषों को बटन कॉलर वाली शर्ट और टाई पहनना होगा।