हम जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तट पर अभियान शुरू करेंगे:इजराइली सेना |

हम जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तट पर अभियान शुरू करेंगे:इजराइली सेना

हम जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तट पर अभियान शुरू करेंगे:इजराइली सेना

Edited By :  
Modified Date: October 7, 2024 / 11:01 PM IST
,
Published Date: October 7, 2024 11:01 pm IST

तेल अवीव, सात अक्टूबर (एपी) इजराइल की सेना ने कहा है कि वह जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तट पर अभियान शुरू करेगी। उसने भूमध्य सागर के 60 किलोमीटर क्षेत्र में निवासियों तथा मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की चेतावनी दी है।

सेना के बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किस तरह का अभियान चलाया जाएगा।

इजराइली सेना हिजबुल्ला के खिलाफ सैन्य अभियान के तहत दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले करने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में जमीनी कार्रवाई भी कर रही है।

सेना ने एक बयान में लेबनान की अवाली नदी के दक्षिण में रहने वाले निवासियों से कहा गया है कि वे अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समुद्र तटों से दूर रहें।

एपी

शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)