नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमले में हमारा हाथ : हिजबुल्ला |

नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमले में हमारा हाथ : हिजबुल्ला

नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमले में हमारा हाथ : हिजबुल्ला

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 08:21 PM IST, Published Date : October 22, 2024/8:21 pm IST

बेरूत, 22 अक्टूबर (एपी) लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि गत सप्ताहांत इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाकर किये गए ड्रोन हमले में उसके समूह का हाथ है।

मोहम्मद अफीफ ने बेरूत में मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में भविष्य में हिजबुल्ला द्वारा भविष्य में और हमले करने का संकेत देते हुए कहा कि अगर पिछले हमले में नेतन्याहू घायल नहीं हुए हैं, ‘‘ तो आने वाले दिन और रात और (लड़ाई का) मैदान हमारे बीच है।’’

अफीफ ने कहा कि नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में हिजबुल्ला पूरी तरह से जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि समूह ने इस हमले को स्वयं अंजाम दिया।

नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि शनिवार को ड्रोन ने भूमध्य सागर के तटीय शहर सैसरिया में उनके घर को निशाना बनाया। हालांकि, उस समय न तो वह और न ही उनकी पत्नी वहां मौजूद थीं। यह स्पष्ट नहीं है कि घर पर हमला हुआ या नहीं।

एपी धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)