हमने ब्रिटेन निर्मित दो ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों को नष्ट किया: रूस |

हमने ब्रिटेन निर्मित दो ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों को नष्ट किया: रूस

हमने ब्रिटेन निर्मित दो ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों को नष्ट किया: रूस

:   Modified Date:  November 21, 2024 / 04:10 PM IST, Published Date : November 21, 2024/4:10 pm IST

मॉस्को, 21 नवंबर (एपी) रूसी रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने ब्रिटेन निर्मित दो ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों, छह एचआईएमएआरएस रॉकेट और 67 ड्रोन को नष्ट कर दिया।

यूक्रेन में ‘‘विशेष सैन्य अभियान’’ के बारे में मंत्रालय द्वारा दैनिक तौर पर प्रदान की जाने वाली जानकारी में यह घोषणा की गई। इसमें यह नहीं बताया गया कि वास्तव में यह घटना कब और कहां हुई या मिसाइल किसको निशाना बनाने के लिए दागी गई थीं।

‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों को गिराने की मॉस्को की यह पहली सार्वजनिक घोषणा नहीं है। रूस ने पूर्व में भी अपने कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप में इस तरह की कुछ मिसाइलों को नष्ट करने की बात कही थी।

एपी नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)