War between Hezbollah and Israel stopped, Netanyahu announced ceasefire

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह-इजराइल के बीच थमी जंग, नेतन्याहू ने इन शर्तों के साथ किया सीजफायर का ऐलान

हिजबुल्लाह-इजराइल के बीच थमी जंग, नेतन्याहू ने इन शर्तों के साथ किया सीजफायर का ऐलान, War between Hezbollah and Israel stopped, Netanyahu announced ceasefire

Edited By :   Modified Date:  November 27, 2024 / 07:47 AM IST, Published Date : November 27, 2024/7:32 am IST

तेल अवीवः War between Hezbollah and Israel stopped इजराइल और ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह के बीच जारी लड़ाई अब खत्म हो जाएगी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के साथ युद्धविराम समझौता करने का ऐलान कर दिया है। सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद नेतन्याहू ने इसकी घोषणा की है। हालांकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सीजफायर का ऐलान करते हुए कई शर्तें में रखी है। इजराइल के इस फैसले के बाद लेबनान में युद्ध खत्म होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच जंग में लेबनान में लगभग 3,800 लोगों की मौत हो जुकी है, जबकि 16,000 अन्य घायल हो गए हैं।

Read More : Budhwar Ke Totke: तरक्की में आ रही बाधाएं तो बुधवार को करें ये उपाय, कुंडली में बुध ग्रह भी होगा मजबूत 

War between Hezbollah and Israel stopped मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेतन्याहू ने कहा है कि वो लेबनान के साथ समझौता करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हिजबुल्लाह ने अगर किसी भी तरह का उल्लंघन किया तो वो इस पर जोरदार जवाब देंगे। नेतन्याहू ने कहा कि वह शाम को अपनी पूरी कैबिनेट के सामने युद्धविराम समझौते को रखेंगे। नेतन्याहू ने कहा, यह युद्धविराम कितने समय तक चलेगा, यह कितना लंबा होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि लेबनान में क्या होगा। अगर हिजबुल्लाह युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करता है तो, हम अटैक करेंगे। अगर हिजबुल्लाह बॉर्डर के पास आतंकवादी गतिविधि को अंजाम देता है तो हम हमला करेंगे। नेतन्याहू ने आगे कहा, अगर हिजबुल्लाह रॉकेट लॉन्च करता है तो हम अटैक करेंगे। उन्होंने कहा, “हम समझौते को लागू करेंगे और किसी भी उल्लंघन का जोरदार जवाब देंगे, जब तक हम जीत जाते हम एक साथ काम करते रहेंगे।

Read More : Weather Update Today: 29 नवंबर तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने इन हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट 

‘इज़रायल के भविष्य को सुनिश्चित करना मेरा मिशन’

इजरायली पीएम ने कहा कि हमने ईरान की वायु रक्षा प्रणाली और मिसाइल-निर्माण क्षमताओं के प्रमुख हिस्सों को नष्ट कर दिया, और हमने उनके परमाणु प्रोग्राम के एक महत्वपूर्ण घटक को भी तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए कुछ भी करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं, यह खतरा हमेशा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और आज और भी अधिक है, जब आप ईरान के नेताओं को बार-बार परमाणु हथियार हासिल करने के अपने इरादे के बारे में बताते हुए सुनते हैं। मेरे लिए, उस खतरे को दूर करना इज़रायल के अस्तित्व और भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण मिशन है।

Read More : गणपति चमकाएंगे इन तीन राशियों की किस्मत, वापस मिलेगा फंसा हुआ पैसा, व्याारी वर्ग को दीर्घकालीन निवेश से होगा मुनाफा 

दक्षिणी हिस्से में अपनी सेना तैनात करेगा लेबनान

वही, लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बौ हबीब ने कहा कि लेबनान की सेना इजरायली सैनिकों के वापस जाने पर दक्षिणी लेबनान में कम से कम 5000 सैनिकों को तैनात करने के लिए तैयार है। अमेरिका, इजरायली हमलों से तबाह हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में भूमिका निभा सकता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp