(मानस प्रतिम भुइयां)
वाशिंगटन, पांच नवंबर (भाषा) अमेरिका में ऐतिहासिक राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान होने जा रहा है। रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस ने प्रमुख चुनावी राज्यों का दौरा किया और मतदान के दिन से पहले समापन भाषण दिया, जो महीनों के गहन चुनाव प्रचार का समापन था।
अपनी आक्रामक बयानबाजी के लिए जाने जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नॉर्थ कैरोलाइना, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में रैलियां कीं, जबकि हैरिस ने फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में समर्थकों को संबोधित किया।
अमेरिका भर में प्रारंभिक मतदान और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, 7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं।
सात अहम राज्यों में से पेंसिल्वेनिया सबसे महत्वपूर्ण राज्य बनकर उभरा है, जिसके पास 19 निर्वाचक मंडल वोट हैं। इसके बाद नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया में 16-16, मिशिगन में 15 और एरिजोना में 11 निर्वाचक मंडल वोट हैं। अन्य अहम राज्य विस्कॉन्सिन में 10 और नेवादा में छह निर्वाचक मंडल वोट हैं।
अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के । बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग’ राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है। जनसंख्या के आधार पर राज्यों को निर्वाचक मंडल के वोट दिए जाते हैं।
कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट के लिए मतदान होता है। 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है।
इस चुनाव को ऐतिहासिक बताया जा रहा है क्योंकि यह पिछले कई दशकों में राष्ट्रपति पद के सबसे कड़े मुकाबले वाले चुनावों में से एक माना जा रहा है।
वरिष्ठ अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने ‘सीएनएन’ से कहा, ‘‘यह हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है।’’ उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप अमेरिका के आधारभूत मूल्यों के लिए कैसे खतरनाक साबित हो सकते हैं।
अगर हैरिस यह चुनाव जीत जाती हैं, तो वह अमेरिका की राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला, पहली अश्वेत महिला और दक्षिण एशियाई मूल की पहली व्यक्ति बन जाएंगी।
पिट्सबर्ग में अपनी रैली में ट्रंप ने फिर से जो बाइडन – कमला हैरिस प्रशासन पर तीखा हमला किया और कहा कि अमेरिकी लोगों को पिछले चार वर्षों में ‘‘जबरदस्त विफलता, विश्वासघात और अपमान’’ का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक कमजोर, अक्षम, असमर्थ और बेकार प्रशासन नहीं चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कल आपके मतदान से हम अपने देश की हर समस्या का समाधान कर सकते हैं तथा अमेरिका और वास्तव में पूरे विश्व को गौरव की नयी ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।’’
ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हम अपने देश के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक घटना से सिर्फ एक दिन दूर हैं, लेकिन इसके लिए आपको बाहर निकलकर मतदान करना ही होगा। साथ मिलकर हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।’’
वहीं, चुनाव के दिन से पहले अपनी अंतिम रैलियों में हैरिस ने विभाजन को समाप्त करने का संकल्प लिया और देश को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
भाषा सुरभि राजकुमार मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फेसबुक पर बनी दोस्त से शादी करने के लिए भारतीय…
9 hours ago