इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट से कई मकान जलकर खाक, कम से कम नौ लोगों की मौत |

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट से कई मकान जलकर खाक, कम से कम नौ लोगों की मौत

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट से कई मकान जलकर खाक, कम से कम नौ लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 4, 2024 / 10:06 AM IST, Published Date : November 4, 2024/9:20 am IST

मौमेरे (इंडोनेशिया), चार नवंबर (एपी) इंडोनेशिया के फ्लोरेस द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्राधिकारियों ने पिछले सप्ताह हुए ज्वालामुखी विस्फोटों के बाद सोमवार को माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी के लिए खतरे का स्तर तथा जोखिम संभावित क्षेत्र का आकार बढ़ा दिया।

देश की ज्वालामुखी विज्ञान एजेंसी ने ज्वालामुखी विस्फोट बढ़ने के साथ ही चेतावनी की स्थिति को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है और निषिद्ध क्षेत्र के दायरे को सोमवार को आधी रात के बाद दोगुना से अधिक बढ़ाकर सात किलोमीटर (4.3 मील) कर दिया। ज्वालामुखी विस्फोट के कारण बृहस्पतिवार से रोजाना 2,000 मीटर (6,500 फुट) की ऊंचाई तक राख उठ रही है।

माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी के एक अधिकारी फिरमान योसेफ ने बताया कि सोमवार को आधी रात के बाद हुए विस्फोट के कारण 2,000 मीटर ऊंचाई तक राख हवा में फैल गई और गर्म राख ने पास के एक गांव को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कैथोलिक नन के एक कॉन्वेंट सहित कई मकान जल गए और कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

एपी सिम्मी सुरभि

सुरभि