यास आइलैंड (अबू धाबी), 28 सितंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ उनकी आगामी फिल्म ‘‘अत्यंत प्रासंगिक और दिलचस्प’’ विषय पर आधारित है।
शाहिद कपूर इससे पहले विशाल भारद्वाज के साथ ‘कमीने’ (2009), ‘हैदर’ (2014) और ‘रंगून’ (2017) फिल्मों में काम कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि भारद्वाज के साथ उनकी आगामी फिल्म का विषय पुरानी फिल्मों से अलग और ‘‘बहुत दिलचस्प’’ है।
अभिनेता ने ‘आइफा उत्सवम 2024’ में ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘हमने बहुत प्रासंगिक विषय चुना है। हमने इससे पहले कई बार बहुत ही गंभीर विषय चुने हैं।’’
उन्होंने कहा कि आगामी फिल्म का विषय पुरानी फिल्मों से अलग होगा।
शाहिद कपूर ने कहा कि भारद्वाज के साथ काम करना ‘‘बेहद चुनौतीपूर्ण’’ होता है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनके निर्देशन में अपने करियर की सबसे अच्छी फिल्में की हैं। उन्हीं के कारण मैं अभिनेता के तौर पर अपने अलग-अलग अवतारों को खोज सका।’’
इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। साजिद नाडियाडवाला के फिल्म निर्माण बैनर ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ द्वारा निर्मित इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका में हैं।
भाषा सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मालदीव में आग की घटना की जांच में शामिल हुआ…
4 hours ago