वाशिंगटन, 22 जनवरी (भाषा) व्हाइट हाउस सैन्य कार्यालय (डब्ल्यूएचएमओ)के निदेशक के रूप में कार्यरत भारतीय मूल के माजू वर्गीज ने निजी कारणों से पद छोड़ दिया है। वर्गीज ने शनिवार को सिलसिलेवार ट्वीट के जरिये यह साफ किया कि डब्ल्यूएचएमओ का नेतृत्व करना उनके लिए जीवन में सम्मान की बात थी।
एक ट्वीट में वर्गीज ने कहा, ‘‘आज ढाई साल की यात्रा के समापन पर उमड़ रही कई भावनाओं को काबू में कर रहा हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति को सेवा देने और शुरुआती प्राइमरी की उस मैत्री के लिए आभारी हूं जो कठिन समय में भी बढ़ती गई, जब हमें बाहर मान लिया गया था पर हमने पलटवार करते हुए अंतत: जीत हासिल की।’’
एक अन्य ट्वीट में वर्गीज ने कहा, ‘‘सभी तरह की मुश्किलों का सामना करने के बावजूद देश को जश्न मनाने का दिन देने के लिए बाइडन प्रशासन की शुरुआत के प्रति भी आभारी हूं। डब्ल्यूएचएमओ के सभी महिला और पुरुष कर्मियों के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने मुझे सेवा और त्याग के बारे में सीख दी।’’
सीएनएन की शुक्रवार की खबर के मुताबिक ओबामा प्रशासन में काम कर चुके वर्गीज ने वर्ष 2020 के दौरान बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के समय वरिष्ठ सलाहकार और मुख्य संचालन अधिकारी की भूमिका में कार्य किया।
फिलहाल व्हाइट हाउस ने यह बताने से इनकार कर दिया है कि वर्गीज के स्थान पर अभी किसी का चयन किया गया है या नहीं। उम्र के चार दशक पूरे कर चुके वर्गीज ने सीएनएन से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘दो कार्यकाल के दौरान मैंने यह सीखा कि यह स्थान काम करने के लिहाज से बहुत अपेक्षा रखता है,क्योंकि काम वाकई बहुत महत्वपूर्ण है और हम अपना सबकुछ इसमें झोंक देते हैं…अभी तक, यह मेरे और मेरे परिवार के लिए अच्छा है और मैं थोड़ा अधिक संतुलन बनाने का प्रयास कर रहा हूं। ’’ वर्गीज ने हालांकि अपने अगले कदम के बारे में कुछ नहीं कहा।
सैन्य कार्यालय के प्रमुख के रूप में वर्गीज के जिम्मे व्हाइट हाउस में राष्ट्राध्यक्ष से जुड़े अभियानों में सहयोग करने के साथ-साथ सेना की विभिन्न शाखाओं के बीच समन्वय बैठाने का काम होता था। इसके अलावा घरेलू और विदेशी मोर्चे पर भी उन्हें समन्वय स्थापित करना पड़ता था जिसमें एयर फोर्स वन अभियान, व्हाइट हाउस संपर्क एजेंसी के जरिये सुरक्षित संपर्क सुनिश्चित करना, खाद्य सेवा, चिकित्सीय इकाई और कैंप डेविड शामिल है।
पेशे से वकील रहे वर्गीज का जन्म अमेरिका में हुआ, लेकिन उनके माता-पिता केरल स्थित तिरुवल्ला के मूल निवासी हैं जो अमेरिका जाकर बस गए। वर्गीज ने अर्थशास्त्र और राजनीत विज्ञान में मैसाच्युसेट्स विश्वविद्यालय से स्नातक किया। व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ की उप प्रमुख जेन ओ माले डिल्लन ने वर्गीज को टीम बाइडन का एक सर्वाधिक परखा गया, विश्वसनीय और प्रतिभाशाली नेता करार दिया।
इसके पहले ओबामा प्रशासन में वर्गीज ने कई पदों पर काम किया जिनमें प्रबंधन और प्रशासन में सहयोग के लिए राष्ट्रपति के सहायक और एडवांस के उपनिदेशक का पद शामिल है। वर्गीज ने ‘द हब प्रोजेक्ट’ के मुख्य संचालन अधिकारी के रूप में काम करने के अलावा विधि फर्म डेन्टोंस में वरिष्ठ सलाहकार के पद पर भी काम किया।
भाषा संतोष प्रशांत
प्रशांत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर रूस ईरान वार्ता
2 hours agoखबर अफ्रीका पाक प्रवासी नौका
2 hours ago