काराकस, 10 जनवरी (एपी) वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना माचाडो के सहयोगियों ने दावा किया कि माचाडो को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि माचाडो की गिरफ्तारी को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है क्योंकि इस आरोप के कुछ ही देर बाद आधिकारिक तौर पर विपक्षी नेता की गिरफ्तारी से इनकार कर दिया गया।
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता में बने रहने से रोकने के लिए जारी विरोध प्रदर्शनों के एक दिन बाद यह घटना सामने आई है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि माचाडो द्वारा सैकड़ों समर्थकों को अलविदा कहने, मोटरसाइकिल पर सवार होने और अपने सुरक्षा काफिले के साथ मुख्य काराकस एवेन्यू से गुजरने के बाद वास्तव में क्या हुआ।
स्थानीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर 21 मिनट पर माचाडो की प्रेस टीम ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सुरक्षा बलों ने पूर्वी काराकस से निकलते समय ‘‘काफिले पर हमला कर उसे रोका’’। बाद में उनके सहयोगियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) से बातचीत में दावा किया कि माचाडो को हिरासत में लिया गया है।
वहीं, इस घटना को लेकर लैटिन अमेरिका और अन्य देशों के नेताओं की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई है तथा उनकी रिहाई की मांग की गई है।
हालांकि, इसके करीब एक घंटे बाद माचाडो का 20 सेकंड का वीडियो ऑनलाइन सामने आया, जिसमें उन्होंने बताया कि ‘‘शानदार’’ रैली से निकलने के बाद उनका पीछा किया गया।
उनके सहयोगियों ने बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि वीडियो संदेश जबरन बनाया गया और इसे रिकॉर्ड करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि माचाडो बाद में अपने ‘‘अपहरण’’ के बारे में जानकारी देंगी।
हाल के वर्षों में, अपहरण की इस तरह की घटनाओं को विरोधियों को हिरासत में लेने की सरकारी प्रथा से जोड़ा गया है। इसे चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद भड़के सरकार विरोधी प्रदर्शनों को दबाने के अभियान के तहत देखा जा रहा है।
माचाडो ने बृहस्पतिवार देर रात को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह ‘‘सुरक्षित स्थान पर हैं और मादुरो को पद से हटाने के अपने प्रयास को जारी रखने के लिए पहले से कहीं अधिक दृढ़ संकल्पित हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘जब शासन की दमनकारी ताकतों ने मुझे गिरफ्तार किया था उस वक्त एक व्यक्ति को गोली मार दी गई थी।’’
‘एसोसिएटेड प्रेस’ का माचाडो से उनके बयान के स्पष्टीकरण के लिए संपर्क नहीं हो सका। उन्होंने समर्थकों से कहा कि वह शुक्रवार को दिन की घटनाओं के बारे में विस्तार से बताएंगी।
इस बीच, मादुरो के समर्थकों ने माचाडो को हिरासत में लिए जाने से इनकार किया तथा दावा किया कि सरकार के विरोधी अंतरराष्ट्रीय संकट उत्पन्न करने के लिए फर्जी खबरें फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
संचार मंत्री फ्रेडी नेनेज ने कहा, ‘‘किसी को भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए। खासकर इसलिए क्योंकि यह फासीवादियों की ओर से आ रहा है, जो इस गंदी चाल के कर्ता धर्ता हैं।’’
इससे पहले बृहस्पतिवार को माचाडो ने विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों समर्थकों को संबोधित किया। यह विरोध प्रदर्शन सत्तारूढ़ पार्टी के नियंत्रण वाली नेशनल असेंबली द्वारा मादुरो को छह वर्ष के तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ दिलाने से एक दिन पहले हुआ, जबकि इस बात के विश्वसनीय प्रमाण हैं कि वह राष्ट्रपति चुनाव हार चुके हैं।
माचाडो (57) ने अपनी कथित गिरफ्तारी से कुछ समय पहले राजधानी में एक ट्रक के ऊपर से सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वे चाहते हैं कि हम एक-दूसरे से लड़ें, लेकिन वेनेजुएला एकजुट है। हम डरते नहीं हैं।’’
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता में बने रहने से रोकने के अंतिम प्रयास के तहत माचाडो कई महीनों तक छिपे रहने के बाद बृहस्पतिवार को पुनः सार्वजनिक रूप से सामने आईं।
माचाडो एक पूर्व सांसद हैं जिन्हें देश की न्याय प्रणाली ने पिछले साल मादुरो के खिलाफ चुनाव लड़ने से रोक दिया था। उन्होंने सेवानिवृत्त राजनयिक एडमंडो गोंजालेज का समर्थन किया, जिन्होंने मादुरो को बड़े अंतर से हराया। गोंजालेज वेनेजुएला की राजनीति में नया नाम हैं जिनका इससे पहले राजनीति से कोई ताल्लुक नहीं रहा था।
गोंजालेज ने अमेरिका और अन्य देशों द्वारा मान्यता प्राप्त निर्वाचित राष्ट्रपति की उपाधि का हवाला देते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग की।
उन्होंने डोमिनिकन गणराज्य से एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘सुरक्षा बलों को मैं चेतावनी देता हूं कि आग से मत खेलो।’’ डोमिनिकन गणराज्य में उन्होंने राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर और लैटिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माचाडो और गोंजालेज के प्रयासों पर टिप्पणी की। ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा, ‘‘इन स्वतंत्रता सेनानियों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए और उन्हें सुरक्षित तथा जीवित रहना चाहिए।’’
अमेरिका और अन्य सरकारों ने भी गोंजालेज को वेनेजुएला के निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है। यहां तक कि लैटिन अमेरिका में मादुरो के कई पूर्व वामपंथी सहयोगी शुक्रवार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने की योजना बना रहे हैं।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस सप्ताह व्हाइट हाउस में गोंजालेज से मुलाकात की और सेवानिवृत्त राजनयिक की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘लाखों लोगों को प्रेरित किया है।’’
बाइडन ने बैठक के बाद कहा, ‘‘वेनेजुएला के लोग अपने राष्ट्रपति चुनाव के सच्चे विजेता को सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण किए जाने के हकदार हैं।’’
एपी सुरभि मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर अमेरिका कैलिफोर्निया आग मृतक
1 hour ago