लाहौर। gangrape with US girl : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो लोगों ने 21 वर्षीय अमेरिकी महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 〈 >>*IBC24 News Channel केWhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां Click करें*<< 〉
यह भी पढ़ें: महापौर चुने जाने के बाद पार्षदों में MIC सदस्य बनने की होड़, सभापति के लिए भी शुरू हुई जोड़-तोड़
पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां से 500 किलोमीटर दूर डीजी खान जिले के हिल स्टेशन ‘फोर्ट मुनरो’ के एक होटल में 17 जुलाई को हुई, जब पीड़िता अपने सोशल मीडिया दोस्तों मुज़मिल सिप्रा और अज़ान खोसा के साथ एक व्लॉग बनाने के लिए उस जगह का दौरा कर रही थी।
यह भी पढ़ें: पहले बच्चे के साथ किया कुकर्म, फिर कर दी हत्या, शव को आंगन में दफनाया, पुलिस भी देखकर हैरान
gangrape with US girl : डीजी खान के उपायुक्त अनवर बरियार के अनुसार अमेरिकी लड़की अपने सोशल मीडिया मित्र मुजमल सिप्रा के निमंत्रण पर कराची से फोर्ट मुनरो आई थी पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में पर्यटक वीजा पर आई महिला पिछले सात महीने से देश में रह रही थी। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
खबर अमेरिका ट्रंप हशमनी मामला
2 hours ago