अमेरिकी परिवहन सुरक्षा निकाय की यात्रियों की पुन: जांच खत्म करने के लिए भारत से समझौता करने की मांग |

अमेरिकी परिवहन सुरक्षा निकाय की यात्रियों की पुन: जांच खत्म करने के लिए भारत से समझौता करने की मांग

अमेरिकी परिवहन सुरक्षा निकाय की यात्रियों की पुन: जांच खत्म करने के लिए भारत से समझौता करने की मांग

:   Modified Date:  June 26, 2024 / 01:32 PM IST, Published Date : June 26, 2024/1:32 pm IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 26 जून (भाषा) अमेरिका के परिवहन सुरक्षा निकाय ने भारत के साथ एक विशेष ‘‘समझौता’’ करने की मांग की है जिससे यात्रियों की हवाईअड्डे पर पुन: जांच की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

अमेरिका के परिवहन सुरक्षा प्रशासन (यूएसटीएसए) के प्रशासक डेविड पेकोस्के ने मंगलवार को यहां भारत-अमेरिका विमानन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का एक ही जगह (वन-स्टॉप) पर समाधान उपलब्ध कराने वाले इस समझौते की अवधारणा देशों के बीच ‘‘आसानी से पहुंच’’ बनाने वाली है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसी अवधारणा है जो स्थानांतरण बिंदुओं पर सुरक्षा जांच के दोहराव को समाप्त करके यात्रियों और सामान को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में तेजी लाती है।’’

उन्होंने कहा कि इस समझौते के तहत किसी अन्य देश में हवाई अड्डे पर पहुंचने और वहां से घरेलू उड़ान में सवार होने वाले यात्रियों को फिर से जांच कराने की आवश्यकता नहीं होगी और उनका पहले से जांच किया हुआ सामान एक विमान से दूसरे विमान तक पहुंचाया जाएगा।

पेकोस्के ने इसे ‘‘बहुत शक्तिशाली’’ अवधारणा बताते हुए कहा कि यह वैश्विक विमानन सुरक्षा मानकों को बढ़ाता है।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों को संवेदनशील सुरक्षा सूचना साझा करने के लिए एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने पर विचार करना चाहिए।

इस बीच, सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासक माइकल व्हिटेकर ने कहा कि भारत और अमेरिका को विमानन सुरक्षा जैसे मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

भाषा गोला नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)