इजराइल को थाड तोपखाना, अपने सैनिक भेजेगा अमेरिका |

इजराइल को थाड तोपखाना, अपने सैनिक भेजेगा अमेरिका

इजराइल को थाड तोपखाना, अपने सैनिक भेजेगा अमेरिका

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2024 / 10:13 PM IST
,
Published Date: October 13, 2024 10:13 pm IST

वाशिंगटन, 13 अक्टूबर (एपी) अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने रविवार को कहा कि वह इजराइल को एक एंटी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली ‘टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस’ (थाड) और सैनिक भेजेगा, जबकि ईरान ने वाशिंगटन को अमेरिकी सैन्य बलों को इजराइल से बाहर रखने की चेतावनी दी है।

पेंटागन के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट राइडर ने एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर थाड तोपखाने की तैनाती को मंजूरी दी है।

राइडर ने कहा कि यह वायु रक्षा प्रणाली अप्रैल और अक्टूबर में इजराइल पर किये गए ईरान के मिसाइल हमलों के बाद, इजराइल की हवाई रक्षा को मजबूत करने में मदद करेगी।

एपी सुभाष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)