वाशिंगटन, 25 नवंबर (एपी) संघीय अभियोजकों ने सोमवार को नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरुद्ध गोपनीय दस्तावेजों के मामले को खत्म करने का आग्रह किया।
अभियोजकों ने यह कदम न्याय विभाग की इस दीर्घकालिक नीति के मद्देनजर उठाया है कि राष्ट्रपति पर आपराधिक मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।
इस बाबत फ्लोरिडा की एक अदालत में दायर अपील में यह बात कही गई है। इससे कुछ देर पहले वाशिंगटन में भी अभियोजकों ने इस तरह की अपील दायर की थी और अदालत से 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने की साजिश करने के आरोप में ट्रंप के खिलाफ दायर मुकदमे को खारिज करने का आग्रह किया था।
यह ट्रंप की जीत के व्यावहारिक परिणामों को दर्शाता है, तथा यह सुनिश्चित करता है कि वह शीर्ष गोपनीय दस्तावेजों को रखने के मामले में जांच से मुक्त होकर व्हाइट हाउस में प्रवेश करें।
विशेष अधिवक्ता जैक स्मिथ ने एक संघीय न्यायाधीश से ट्रंप पर 2020 के चुनाव के परिणाम को पलटने की साजिश रचने का आरोप लगाने वाले मामले को खारिज करने का आग्रह किया।
एपी
नोमान संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के नेता गिरफ्तार
3 hours agoलाल सागर में पर्यटकों की नौका डूबने से 17 लोग…
4 hours ago