इजराइल और हिजबुल्ला के बीच अस्थायी संघर्ष विराम का प्रस्ताव पेश कर रहा है अमेरिका: अधिकारी |

इजराइल और हिजबुल्ला के बीच अस्थायी संघर्ष विराम का प्रस्ताव पेश कर रहा है अमेरिका: अधिकारी

इजराइल और हिजबुल्ला के बीच अस्थायी संघर्ष विराम का प्रस्ताव पेश कर रहा है अमेरिका: अधिकारी

:   Modified Date:  September 25, 2024 / 11:29 PM IST, Published Date : September 25, 2024/11:29 pm IST

न्यूयॉर्क, 25 सितंबर (एपी) अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन इजराइल और हिजबुल्ला के बीच बढ़ते संघर्ष को शांत करने के लिए एक अस्थायी संघर्ष विराम का प्रस्ताव पेश कर रहा है।

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले तीन दिन न्यूयॉर्क में वार्षिक संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान और उससे इतर अन्य देशों के नेताओं से इस योजना का समर्थन करने की अपील की है।

अधिकारियों के अनुसार उन्हें उम्मीद है कि इस योजना से सीमा पर दीर्घकालिक स्थिरता लाई जा सकती है।

एपी शोभना वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)