US Presidential Election Result 2024

अमेरिका में चल गया ‘ट्रंप’ कार्ड, दूसरी बार US के राष्ट्रपति बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप, कमला नहीं बन पायी अमेरिकियों की पसंद

US Presidential Election Result 2024:ताजा जानकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस के अमेरिका के राष्ट्रप​ति का चुनाव जीत लिया है। वे दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रप​ति बनेंगे।

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 01:37 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 1:36 pm IST

US Presidential Election Result 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार 5 नवंबर को वोटिंग हुई है। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला था। कई राज्यों में मतदान खत्म होने के बाद ही मतगणना शुरू हो गई थी और नतीजे भी आने लगे। ताजा जानकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस के अमेरिका के राष्ट्रप​ति का चुनाव जीत लिया है। वे दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रप​ति बनेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों को किया संबोधित

डोनाल्ड ट्रंप को 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट में से 277 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं। ट्रंप को बहुमत के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की आवश्यकता थी। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों को संबोधित किया। ट्रंप ने इस दौरान कहा कि उन्होंने ऐसा जोश और जश्न कभी नहीं देखा। ट्रंप ने कहा कि यह पल शानदार है।

उन्होने कहा, “मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत है। हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। सभी स्विंग स्टेट भी हमारे साथ रहे। अब मेरा हर पल अमेरिका के लिए रहेगा। हम मिलकर अमेरिका के भविष्य के लिए काम करेंगे। ये जीत ऐतिहासिक और अविश्वसनीय रही। अमेरिका ने मुझे अभूतपूर्व जनादेश दिया।” डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे।

जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया। साथ ही चुनाव में उनके लिए काम करने वालों की मेहनत का भी जिक्र किया। इस बीच उन्होंने अरबपति कारोबारी एलन मस्क का भी जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि वह एलन मस्क से प्यार करते हैं और उनके समर्थन के लिए आभार जताते हैं। ट्रंप ने मस्क की संचार व्यवस्था स्टारलिंक का जिक्र किया और नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ प्रभावितों की मदद से जुड़ा किस्सा सुनाया। ट्रंप ने कहा कि मस्क की वजह से ही नॉर्थ कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी को जीत मिली।

स्विंग स्टेट में भी डोनाल्ड ट्रंप की जीत

US Presidential Election Result 2024:  इसके पहले डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स को डेमोक्रेट पार्टी की पकड़ से दूर रखा है। वह नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया के बाद पेंसिलवेनिया में भी जबरदस्त जीत हासिल की है। पेंसिलवेनिया की जीत मिलते ही उन्हें राज्य के सभी 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल गए हैं। इसी के साथ उनके इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स का आंकड़ा 266 पर आ गया था, जो कि बहुमत के 270 के आंकड़े से महज 4 कम था।

read more: भाजपा ने अपनाया कड़ा रुख, 30 नेताओं को पार्टी से किया बाहर, देखें निष्कासित नेताओं की पूरी लिस्ट 

read more: Bhopal ED Raid : राजधानी में ED की बड़ी कार्रवाई.. BCP जैन एंड कॉर्पोरेशन चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म पर रेड, टीम कर रही सर्चिंग