अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन कोविड से ठीक होने के बाद व्हाइट हाउस लौटे |

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन कोविड से ठीक होने के बाद व्हाइट हाउस लौटे

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन कोविड से ठीक होने के बाद व्हाइट हाउस लौटे

Edited By :  
Modified Date: July 24, 2024 / 12:52 AM IST
,
Published Date: July 24, 2024 12:52 am IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 23 जुलाई (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपने डेलावेयर हाउस में कई दिनों तक पृथकवास में रहने के बाद मंगलवार को व्हाइट हाउस लौट आए। उनके चिकित्सकों ने कहा कि वह कोविड-19 संक्रमण से उबर गए हैं।

एक सवाल के जवाब में बाइडन ने कहा, ‘‘मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।’’

व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ. केविन ओ कॉनर ने व्हाइट हाउस प्रेस सचिव को भेजे पत्र में कहा कि राष्ट्रपति ने बिनाक्स रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया है और रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

उन्होंने कहा कि बाइडन में ‘‘कोविड के कोई लक्षण नहीं हैं।’’

बाइडन से जब पूछा गया कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दौड़ से वह बाहर क्यों हो गए और क्या उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को इस चुनाव में हरा सकती हैं? तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

भाषा खारी सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers