Attack on Donald Trump : इशारों ही इशारों में डोनाल्ड ट्रंप पर ही बरस पड़े अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, चुनावी सभा में हुए हमले को लेकर कह दी ये बड़ी बात

इशारों ही इशारों में डोनाल्ड ट्रंप पर ही बरस पड़े अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, US President Biden lashed out at Donald Trump in gestures

  •  
  • Publish Date - July 15, 2024 / 08:24 AM IST,
    Updated On - July 15, 2024 / 08:24 AM IST

नई दिल्लीः Attack on Donald Trump  डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि एक पूर्व राष्ट्रपति को गोली मार दी गई, और एक अमेरिकी नागरिक की हत्या कर दी गई। अमेरिका को उस रास्ते पर नहीं जाना चाहिए जिस पर हम अपने इतिहास में पहले भी जा चुके हैं। बाइडेन ने कहा कि हिंसा कभी भी जवाब नहीं रही है। चाहे वह कांग्रेस सदस्यों को गोली मारना हो, 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर हमला हो, नैन्सी पेलोसी के पति पर हमला, चुनाव अधिकारियों को धमकी, मौजूदा गवर्नर के खिलाफ अपहरण की साजिश या फिर डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या का प्रयास हो। अमेरिका में इस प्रकार की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

Read More : Anantha-Radhika Reception: अनंत-राधिका के वेडिंग रिसेप्शन में संगीत के उस्ताद एआर रहमान ने अपनी LIVE Performance से लुटी महफिल, मेहमानों को किया मंत्रमुग्ध

लोग कोई धारणा नहीं बनाए- जो बाइडेन

Attack on Donald Trump अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि ट्रंप की हत्या का प्रयास एक राष्ट्र के रूप में हमारी सभी मान्यताओं के विपरीत है। बाइडेन ने कहा कि ट्रंप पर हमले की जांच गहन और त्वरित तरीके से करने का निर्देश दिया गया है। बाइडेन ने अमेरिकी लोगों से ये भी कहा कि हत्या के प्रयास को लेकर अटकलें न लगाए। उन्होंने कहा कि हमलावर के इरादे या किसी संगठन या व्यक्ति से संबंध के बारे में कोई धारणा नहीं बनाए।

Read More : Aaj CG me Mausam Kaise Rahega: छत्तीसगढ़ में मेहरबान हुआ मौसम, रायपुर-बिलासपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना, इन जगहों के लिए यलो अलर्ट जारी

ओवल ऑफिस ने जारी किया बयान

जो बाइडेन ने सात मिनट का बयान ओवल ऑफिस से जारी किया। 2021 में सत्ता संभालने के बाद से केवल तीन बार उन्होंने इस ऑफिस का इस्तेमाल किया है। बता दें कि उनका यह बयान अहम इसिलए माना जा रहा है क्योंकि उनपर पहले से ही उम्मीदवारी छोड़ने का दबाव है। उनकी मेंटल हेल्थ पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि अगले चार साल राष्ट्रपति रहने के लिए वह सक्षम नहीं हैं।

Read More : Oath Taking Ceremony: केपी शर्मा ओली का आज लेंगे पीएम पद की शपथ, लगातार चौथी बार बनेंगे प्रधानमंत्री… 

कल हुआ था जानलेवा हमला

बता दें कि रविवार को डोनाल्ड ट्रंप पर एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था। उनके कान को छूकर गोली निकल गई थी। इसके बाद सीक्रेट सर्विस के लोग उन्हें सुरक्षित जगह पर लेकर गए। हमलावर को भी तुरंत ढेर कर दिया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp