अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का आश्वासन दिया |

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का आश्वासन दिया

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का आश्वासन दिया

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 10:56 PM IST
,
Published Date: November 7, 2024 10:56 pm IST

(मानस प्रतिम भुइयां)

(तस्वीरों के साथ जारी)

वाशिंगटन, सात नवंबर (भाषा) अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जनवरी में सत्ता का शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित हस्तांतरण सुनिश्चित करने का बृहस्पतिवार को संकल्प व्यक्त किया और लोगों से चुनाव परिणामों को स्वीकार करने की अपील की।

बाइडन ने 78 वर्षीय ट्रंप के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के एक दिन बाद राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में यह टिप्पणी की।

बाइडन ने कहा, ‘‘मैंने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को सत्ता के शांतिपूर्ण और व्यवस्थित हस्तांतरण का आश्वासन दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि आप चाहे किसी को भी वोट दें, आपको एक-दूसरे को विरोधी के रूप में नहीं बल्कि साथी अमेरिकी के रूप में देखना चाहिए।’’

बाइडन ने ये टिप्पणियां ऐसे समय में की हैं जब राष्ट्रपति पद के चुनाव के कड़े मुकाबले के परिणाम आने के बाद अमेरिका दो समूहों में बंटा दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘असफलताएं अपरिहार्य हैं, लेकिन हार मान लेना अक्षम्य है।’’

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)