अमेरिकी एनएसए सुलिवन ने बांग्लादेश के यूनुस से की बातचीत |

अमेरिकी एनएसए सुलिवन ने बांग्लादेश के यूनुस से की बातचीत

अमेरिकी एनएसए सुलिवन ने बांग्लादेश के यूनुस से की बातचीत

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 01:03 AM IST
,
Published Date: December 24, 2024 1:03 am IST

वाशिंगटन, 23 दिसंबर (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने सोमवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से बातचीत की।

अमेरिकी सरकार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सुलिवन ने चुनौतीपूर्ण समय में बांग्लादेश का नेतृत्व करने के लिए यूनुस को धन्यवाद भी दिया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों नेताओं ने सभी लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान करने और उनकी रक्षा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो।

सुलिवन ने समृद्ध, स्थिर और लोकतांत्रिक बांग्लादेश के लिए अमेरिकी समर्थन को दोहराया और दक्षिण एशियाई राष्ट्र के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने में अपने देश के निरंतर समर्थन की पेशकश की।

भाषा योगेश संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers