US lawmaker calls Chinese government 'blood thirsty' and 'hungry for power'

‘खून की प्यासी’ और ‘सत्ता के लिए भूखी’ है चीन की सरकार, अमेरिकी सांसद का बड़ा बयान

‘खून की प्यासी’ और ‘सत्ता के लिए भूखी’ है चीन की सरकार, अमेरिकी सांसद का बड़ा बयान! Chinese government 'blood thirsty'

Edited By :  
Modified Date: March 11, 2023 / 09:06 AM IST
,
Published Date: March 11, 2023 8:59 am IST

वाशिंगटन: Chinese government ‘blood thirsty’ अमेरिकी सदन की एक विशेष समिति के रिपब्लिकन अध्यक्ष ने वाशिंगटन में चीनी दूतावास के बाहर एक रैली में शुक्रवार को बीजिंग सरकार को ‘‘खून की प्यासी’’ और ‘‘सत्ता के लिए भूखी’’ बताया। रिपब्लिकन सांसद माइक गैलाघर चीन के शासन के खिलाफ 1959 के तिब्बत के असफल विद्रोह की याद में आयोजित इस रैली में शामिल हुए। यह रैली ऐसे वक्त में की गयी जब अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ रहा है।

Read More: India News Today 11 March Live Update: सीतारमण ने ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री से निवेश समझौते पर की चर्चा

Chinese government ‘blood thirsty’ तिब्बती समुदाय के सदस्यों से बातचीत में गैलाघर ने कहा कि वह आजादी और संस्कृति के लिए लड़ाई में उनके साहस को पहचान देना चाहते हैं। उन्होंने तिब्बती लोगों को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के ‘‘सांस्कृतिक नरसंहार’’ का पीड़ित बताया। उन्होंने कहा, ‘‘वे जरा भी नहीं बदले। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी अब भी खतरा है, वह धोखेबाज, सत्ता के लिए भूखी और खून की प्यासी है।’’

Read More: OYO फाउंडर के पिता का निधन, 3 दिन पहले ​हुई थी बेटे की शादी 

गौरतलब है कि चीन सदियों से तिब्बत पर अपना दावा जताता रहा है और उसकी दलील है कि उसने क्षेत्र में जीवन जीने की स्थितियों में सुधार किया है तथा गरीबी कम की है। उसका कहना है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश बीजिंग पर तिब्बती लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन करने का झूठा आरोप लगाते हैं।

Read More: BJP सांसद की बिगड़ी तबीयत, आनन फानन में अस्पताल में भर्ती 

गैलाघर ने कहा, ‘‘हम देख रहे हैं कि सीसीपी हमारी अपनी संप्रभुता को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, चाहे वह चीन के जासूसी गुब्बारे के जरिए हो या सीसीपी द्वारा नियंत्रित एल्गोरिद्म या फेंटानिल के जरिए हो, जिससे एक साल में 70,000 अमेरिकियों की मौत होती है।’’

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers