रूसी हवाई हमले की चेतावनी मिलने के बाद कीव में अमेरिकी दूतावास बंद किया गया |

रूसी हवाई हमले की चेतावनी मिलने के बाद कीव में अमेरिकी दूतावास बंद किया गया

रूसी हवाई हमले की चेतावनी मिलने के बाद कीव में अमेरिकी दूतावास बंद किया गया

:   Modified Date:  November 20, 2024 / 03:54 PM IST, Published Date : November 20, 2024/3:54 pm IST

कीव, 20 नवंबर (एपी) यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि उसे रूसी हवाई हमले की संभावना को लेकर महत्वपूर्ण चेतावनी मिली है, जिसके चलते एहतियात के तौर पर दूतावास को बंद कर दिया गया है।

दूतावास ने एक बयान में कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश दिया तथा यह भी सुझाव दिया की कि कीव में मौजूद अमेरिकी नागरिक हमले के अलर्ट की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए तैयार रहें।

इससे एक दिन पहले ही रूस ने कहा था कि ब्रांस्क क्षेत्र में एक हथियार गोदाम पर हुए यूक्रेनी हमले में अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों के उपयोग को हरी झंडी दी है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सितंबर में कहा था कि अगर पश्चिमी देश यूक्रेन को लंबी दूरी के हथियारों के साथ रूस के अंदर तक हमला करने की अनुमति देते हैं, तो ‘‘इसका मतलब यह होगा कि नाटो देश, अमेरिका और यूरोपीय देश रूस के साथ युद्ध में शामिल हैं।’’

एपी शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)