वाशिंगटन, छह जनवरी (एपी) अमेरिका के बर्फीले तूफान से जूझने के बीच कांग्रेस (संसद) की बैठक बुलायी गयी है जिसमें राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव की पुष्टि की जाएगी। यह बैठक छह जनवरी (2021) की घटना की पृष्ठभूमि में आयोजित हो रही है जब उस समय के पराजित उम्मीदवार ने चुनाव परिणाम को पलटने की कोशिश की थी लेकिन इस बार वह निर्वाचित होकर वैध तरीके से सत्ता में वापस आ रहे हैं।
संसद की बैठक सोमवार को दोपहर में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी। संसद भवन परिसर के चारों ओर ऊंची काली बाड़ चार साल पहले की घटनाओं की याद दिलाती हैं, जब पराजित ट्रंप ने अपने समर्थकों को ‘‘पूरे जी जान से लड़ने’’ के लिए भेजा था, जो 200 साल में अमेरिकी लोकतंत्र के केंद्र पर सबसे भीषण हमला था।
इस बार कांग्रेस में किसी भी तरह की हिंसा, विरोध या प्रक्रियागत आपत्ति की उम्मीद नहीं है। 2020 के राष्ट्रपति चुनाव परिणाम को चुनौती देने वाले रिपब्लिकन सदस्यों को इस बार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराने के बाद कोई शिकायत नहीं है। ट्रंप उस समय जो बाइडन से हार गए थे।
रिपब्लिकन नेता और स्पीकर माइक जॉनसन ने 2020 के चुनाव परिणाम को पलटने के ट्रंप के प्रयासों का नेतृत्व करने में मदद की थी। उन्होंने रविवार को फॉक्स न्यूज से कहा, ‘‘चाहे हम बर्फीले तूफान का सामना कर रहे हों या नहीं, हम यह सुनिश्चित करने के लिए सदन में मौजूद रहेंगे कि यह हो जाए।’’
ट्रंप दो सप्ताह में सत्ता संभालने की तैयारी कर रहे हैं। वह इस बात से इनकार करते हैं कि चार साल पहले वह हार गए थे। इसके साथ ही वह छह जनवरी की घटना के लिए दोषी ठहराए गए करीब 1,250 लोगों में से कुछ को माफी देने के पर भी विचार कर रहे हैं।
एपी अविनाश मनीषा नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शांत लोग भी गाड़ी चलाते समय गुस्सा हो सकते हैं,…
2 hours ago