अमेरिकी संसद ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की 2024 के चुनावों में जीत को प्रमाणित किया |

अमेरिकी संसद ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की 2024 के चुनावों में जीत को प्रमाणित किया

अमेरिकी संसद ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की 2024 के चुनावों में जीत को प्रमाणित किया

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2025 / 12:51 AM IST
,
Published Date: January 7, 2025 12:51 am IST

वाशिंगटन, छह जनवरी (एपी) अमेरिकी संसद ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2024 के चुनाव के विजेता के रूप में प्रमाणपत्र दे दिया है। प्रक्रिया यहां सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई जबकि यहीं पर छह जनवरी 2021 को हिंसा हुई थी और उनके समर्थकों की भीड़ ने संसद भवन परिसर पर धावा बोल दिया था।

कानून द्वारा निर्धारित तिथि तक चुनाव को प्रमाणित करने के लिए सांसदों ने भारी सुरक्षा और बर्फीले तूफान के बीच बैठक की।

अमेरिकी संसद परिसर के चारों ओर ऊंची-ऊंची काली बाड़ें चार साल पहले की घटना की याद दिलाती हैं, जब पराजित ट्रंप ने अपने समर्थकों की भीड़ को “जंग में लड़ने” के लिए भेजा था, जो 200 वर्षों में अमेरिकी लोकतंत्र के केंद्र पर सबसे भीषण हमला बन गया।

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कार्यालय की भूमिका के अनुसार कार्यवाही की अध्यक्षता की।

सदन में सबसे पहले रिपब्लिकन सदस्यों ने ट्रंप के समर्थन में तालियां बजाईं, फिर डेमोक्रेट सदस्यों ने तालियां बजाकर हैरिस का समर्थन किया।

पूरी प्रक्रिया सुगमता से और बिना किसी अशांति के हुई। एक-एक करके, राज्य के नतीजों को जोर से पढ़ा गया तथा इस दौरान सीनेटर और प्रतिनिधि सदन कक्ष में सीटों पर बैठे थे।

एपी यासिर प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers