US bans Iranian websites : दो देशों के बीच युद्ध को लेकर दुष्प्रचार.. अमेरिका ने एक साथ 36 ‘न्यूज वेबसाइट’ पर लगाई रोक, बढ़ा तनाव | US bans 36 News website dozens of Iranian websites

US bans Iranian websites : दो देशों के बीच युद्ध को लेकर दुष्प्रचार.. अमेरिका ने एक साथ 36 ‘न्यूज वेबसाइट’ पर लगाई रोक, बढ़ा तनाव

US bans Iranian websites : दो देशों के बीच युद्ध को लेकर दुष्प्रचार.. अमेरिका ने एक साथ 36 ‘न्यूज वेबसाइट’ पर लगाई रोक, बढ़ा तनाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : June 23, 2021/3:10 am IST

US bans Iranian websites 

दुबई, (एपी) अमेरिकी अधिकारियों ने मंगलवार को ईरान सरकार से संबद्ध कई ‘न्यूज वेबसाइट’ पर रोक लगा दी। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह एक ऐसा कदम है, जिसे ईरानी मीडिया पर एक दूरगामी कार्रवाई के रूप में देखा जा सकता है।

Read More News: ज्योतिरादित्य सिंधिया कहां जा रहे हैं, किससे मिल रहे हैं? दौरे पर सभी की रहती है नजर

अमेरिकी अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि अमेरिका ने करीब तीन दर्जन वेबसाइट बंद की हैं, जिनमें से अधिकतर ईरान द्वारा किए जाने वाले दुष्प्रचार प्रयासों से जुड़ी थीं। अमेरिकी सरकार ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Read More News: Viral Video: आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं को देखकर चढ़ा मंत्रीजी का पारा, कहा- 24 घंटे में काम पर नहीं लौटे तो चली जाएगी नौकरी 

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने अमेरिकी सरकार द्वारा वेबसाइट बंद करने की घोषणा की, लेकिन इस मामले पर कोई विस्तृत जानकारी मुहैया नहीं कराई।

यह कदम विश्व शक्तियों के तेहरान के 2015 के परमाणु समझौते को फिर से सक्रिय करने के लिए मशक्कत करने और ईरान के न्यायपालिका प्रमुख इब्राहीम रायसी की राष्ट्रपति चुनाव में जीत के कुछ दिन बाद उठाया गया है।

Read More News: जिला अस्पताल के टेक्निशियन ने दो बार जांच के बाद बताया अलग-अलग ब्लड ग्रुप, परिजनों ने पूछा तो कही चांटा मारने की बात

चुनाव में जीत के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में रायसी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से तेहरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम और क्षेत्रीय मिलिशिया के समर्थन पर बातचीत की संभावनाओं को खारिज कर दिया था।

Read More News: मध्यप्रदेश की बेटी हंसाबेन राठौड़ हंगरी में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व