वाशिंगटन, नौ जून (एपी) अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय ‘पेंटागन’ ने यूक्रेन के लिए दीर्घकालीन हथियार सहायता के रूप में अतिरिक्त 2.1 अरब अमेरिकी डॉलर उपलब्ध कराने की शुक्रवार को घोषणा की।
इस नये सहायता पैकेज में अधिक पैट्रियट मिसाइल, हॉक वायु रक्षा प्रणालियों और मिसाइलों तथा छोटे पुमा ड्रोन के लिए वित्त पोषण शामिल है।
इस बारे में संकेत मिला है कि रूस द्वारा कब्जा कर लिये गये अपने भू-भाग पर नियंत्रण हासिल करने की कोशिश के तहत यूक्रेन बहुप्रतीक्षित जवाबी हमला शुरू करने वाला है।
पेंटागन ने एक बयान में कहा कि पैकेज से यूक्रेन के भू-भाग की रक्षा करने में यूक्रेनी सशस्त्र बलों की क्षमता को मजबूत करने और दीर्घ काल में रूसी आक्रमण का प्रतिरोध करने में अमेरिका की जारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।
सहायता में लेजर गाइडेड मिसाइल के लिए युद्ध सामग्री, अज्ञात संख्या में तोपों के गोले, और प्रशिक्षण एवं रखरखाव सहायता के लिए वित्तपोषण भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस द्वारा आक्रमण किये जाने के बाद से अमेरिका ने कीव को 37.6 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता उपलब्ध कराई है।
एपी सुभाष माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सीओपी 29 में तनाव बढ़ा, कमजोर देशों के दो समूह…
3 hours ago