दुबई, 31 मार्च (एपी) यमन में विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी सना और उसके आसपास रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक किए गए हवाई हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। ईरान समर्थिक हूती विद्रोहियों ने सोमवार को यह दावा किया।
विद्रोहियों ने संदेह जताया है कि ये हमले अमेरिका ने किए।
शुक्रवार को सुबह भी यमन में कई हवाई हमले किए गए थे। हूती विद्रोहियों के खिलाफ 15 मार्च को शुरू किए गए अभियान के तहत ये हमले अन्य दिनों में किए गए हमलों के मुकाबले अधिक भीषण प्रतीत होते हैं।
हूती विद्रोहियों ने कहा कि राजधानी सना के आसपास और हज्जा प्रांत में हुए हवाई हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
सना पर 2014 से हूती विद्रोहियों का नियंत्रण है।
यमन के ‘अल-मसीरा’ समाचार चैनल ने हमले के बाद के दृश्य प्रसारित किए, जिनमें सना में घरों में बिखरे कांच के टुकड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि, उसने लक्षित ठिकानों को नहीं दिखाया, जिससे यह संकेत मिलता है कि हमले जिन जगहों पर किए गए, उनका इस्तेमाल संभवत: सैन्य या खुफिया उद्देश्यों के लिए किया जाता था।
‘अल-मसीरा’ की खबर के मुताबिक, सना में हुए हवाई हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसमें कहा गया है कि हज्जा प्रांत में एक पिकअप ट्रक को निशाना बनाया गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया।
एपी पारुल मनीषा
मनीषा