मोंटेवीडियो, 24 नवंबर (एपी) उरुग्वे पर पिछले पांच वर्ष से सत्तारूढ़ गठबंधन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने कांटे की टक्कर के बाद चुनाव में हार स्वीकार कर ली है।
राष्ट्रपति पद के चुनाव में वामपंथी उम्मीदवार यामांडू ओरसी से अत्यंत नजदीकी मुकाबले के बाद रूढ़ीवादी उम्मीदवार इवारो डेलगाडो ने रविवार को अपने समर्थकों से कहा, ‘‘दुख है कि चुनाव में हम हार गए लेकिन बिना किसी अपराध बोध के हम विजेता को बधाई दे सकते हैं।’’
निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि कुल मतों में से आधे से अधिक मतों की गणना के बाद ओरसी को 7,84,523 मत प्राप्त हुए जबकि डेलगाडो को 7,71,434 मत प्राप्त हुए।
वाम गठबंधन ‘ब्रॉड फ्रंट’ ने ‘एक्स’ पर एक बयान जारी कर ओरसी को राष्ट्रपति घोषित किया।
पिछले महीने हुए राष्ट्रपति चुनाव में ‘कंजर्वेटिव’ दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन और वाम एवं मध्यमार्गी दलों के विपक्षी गठबंधन के स्पष्ट बहुमत हासिल करने में नाकाम रहने के बाद रविवार को दूसरे दौर का मतदान कराया गया जिसमें ओरसी विजयी रहे।
इस चुनाव में गर्भपात का कानूनी अधिकार, समलैंगिक शादी और गांजा बिक्री अहम चुनावी मुद्दे बनकर उभरे हैं।
एपी सिम्मी सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Firing in Bar: संडे को बार में बैठकर पार्टी कर…
3 hours agoPAK vs ZIM 1st ODI: बारिश ने कराई पाकिस्तान की…
11 hours ago