uproar over removing turban of sikhs, We are taking these allegations

सिखों की पगड़ी उतारने पर बवाल, सीबीपी ने कहा – हम इन आरोपों को बहुत गंभीरता से ले रहे…

uproar over removing turban of sikhs, We are taking these allegations very seriously...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : August 4, 2022/3:04 pm IST

वाशिंगटन । अमेरिकी अधिकारी मेक्सिको सीमा पर हिरासत में लिए गए शरण चाहने वाले लगभग 50 सिखों की पगड़ियां जब्त किए जाने से संबंधित मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के दावों की जांच कर रहे हैं। मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है।

Read more :  तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म, झाड़-फूंक का झांसा देकर कई महीनों तक पूरी करता हवस, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

सिख धर्म की परंपरा के अनुसार पुरुषों को पगड़ी पहननी होती है और केश नहीं कटवाने होते। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार सीमा गश्ती बलों ने लगभग 50 सिख प्रवासियों की धार्मिक पगड़ियों को जब्त कर लिया था।

Read more : आजम खान की हालत गंभीर, ICU में कराए गए भर्ती, डाक्टर्स ने कही ये बात… 

बुधवार को एबीसी न्यूज ने सीमाशुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) आयुक्त क्रिस मैग्नस के बयान के हवाले से कहा, ”हम इन आरोपों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं।” मैग्नस ने कहा कि एजेंसी ने जून में ये आरोप के सामने आने के बाद तत्काल कदम उठाने शुरू कर दिए थे। उन्होंने कहा, ”हम आशा करते हैं कि सीबीपी कर्मचारियों का सामना जिन प्रवासियों से होता है, उनके साथ वे सम्मान के साथ पेश आते हैं। इस मामले की आंतरिक जांच का आदेश दिया गया है।”

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें